नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये मनीलॉन्ड्रिंग केस में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं, वहीं अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। बता दें कि आरोपी सुकेश ने मीडिया के लिए एक खुला पत्र भेजा है जिसमें उसने एक्ट्रेस नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोरा ने हाल ही में सुकेश पर आरोप लगाया था कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था।
जैकलीन से चिढ़ती थी नोरा फतेही सुकेश ने मीडिया के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 'नोरा फतेही जैकलीन से जलती थी और चाहती थी कि वो जैकलीन को छोड़ दें। जानकारी के मुताबिक सुकेश ने कहा है कि 'वो और जैकलीन सीरियस रिलेशनशिप में थे जिसके कारण नोरा, जैकलीन से चिढ़ती थीं। जिसके बाद नोरा ने मुझे जैकलीन के खिलाफ भड़काना भी शुरु कर दिया था। नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ कर उन्हें डेट करना शुरु कर दूं।'
दिन में 10 बार करती थी फोन मीडिया को लिखे लेटर में सुकेश ने लिखा है कि 'नोरा दिन में मुझे करीब 10 बार फोन करती थीं लेकिन मैं उनका आंन्सर नहीं करता था'। इसके आगे आरोपी सुकेश ने कहा कि 'नोरा ने आर्थिक अपराध ब्यूरो के सामने अपना बयान भी बदल दिया है। सुकेश ने कहा कि 'नोरा ने सबसे बड़ा झूठ यह बोला कि वह मुझसे कार नहीं लेना चाहती थी। जब मेरी और नोरा की मुलाकात हुई तो उनके पास मंहगी कार नहीं थी , फिर हम दोनों एक लग्जरी कार भी खरीदने के लिए चुनी थी। उस समय नोरा के पास विदेशी नागरिकता थी जिसकी वजह से कार एक्ट्रेस की करीबी दोस्त बॉबी के नाम पर रजिस्टर हुई थी।'
अपने पत्र में सुकेश ने लिखा कि वह जैकलीन के बयान के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता है क्योंकि 'वह कोई है जिससे मैं प्यार और सम्मान करता हूं। वह हमेशा मेरे जीवन का एक खास हिस्सा हैं। वो जो भी कहे मैं कभी उससे इनकार नहीं करूंगा।'
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...
Mrs Undercover का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन मोड में दिखीं राधिका...