Thursday, Mar 30, 2023
-->
sukesh chandrashekhar claims that nora fatehi jealous tojacqueline fernandez

Sukesh ने Nora पर लगाए गंभीर आरोप, कहा 'दिन में 10 बार करती थी मुझे कॉल...'

  • Updated on 1/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये मनीलॉन्ड्रिंग केस में लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं, वहीं अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। बता दें कि आरोपी सुकेश ने मीडिया के लिए एक खुला पत्र भेजा है जिसमें उसने एक्ट्रेस नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोरा ने हाल ही में सुकेश पर आरोप लगाया था कि सुकेश उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था।

जैकलीन से चिढ़ती थी नोरा फतेही
सुकेश ने मीडिया के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 'नोरा फतेही जैकलीन से जलती थी और चाहती थी कि वो जैकलीन को छोड़ दें। जानकारी के मुताबिक सुकेश ने कहा है कि 'वो और जैकलीन सीरियस रिलेशनशिप में थे  जिसके कारण नोरा, जैकलीन से चिढ़ती थीं। जिसके बाद नोरा ने मुझे जैकलीन के खिलाफ भड़काना भी शुरु कर दिया था। नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ कर उन्हें डेट करना शुरु कर दूं।' 

दिन में 10 बार करती थी फोन 
मीडिया को लिखे लेटर में सुकेश ने लिखा है कि 'नोरा दिन में मुझे करीब 10 बार फोन करती थीं लेकिन मैं उनका आंन्सर नहीं करता था'। इसके आगे आरोपी सुकेश ने कहा कि 'नोरा ने आर्थिक अपराध ब्यूरो के सामने अपना बयान भी बदल दिया है। सुकेश ने कहा कि 'नोरा ने सबसे बड़ा झूठ यह बोला कि वह मुझसे कार नहीं लेना चाहती थी। जब मेरी और नोरा  की मुलाकात हुई तो उनके पास मंहगी कार नहीं थी , फिर हम दोनों एक लग्जरी कार भी  खरीदने के लिए चुनी थी। उस समय नोरा के पास विदेशी नागरिकता थी जिसकी वजह से कार एक्ट्रेस की करीबी दोस्त बॉबी के नाम पर रजिस्टर हुई थी।'

अपने पत्र में सुकेश ने लिखा कि वह जैकलीन के बयान के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता है क्योंकि 'वह कोई है जिससे मैं प्यार और सम्मान करता हूं। वह हमेशा मेरे जीवन का एक खास हिस्सा हैं। वो जो भी कहे मैं कभी उससे इनकार नहीं करूंगा।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.