Sunday, Apr 02, 2023
-->
sukhe ammy virk says boycott kangana for her statement against farmers sosnnt

हिमांशी के बाद कंगना पर भड़के पंजाबी सिंगर्स, एक्ट्रेस को Boycott करने का निकाला मोर्चा

  • Updated on 12/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (kangana ranaut) फिल्मों से ज्याजा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने किसानों के प्रदर्शन (farmers protest) को सोशल मीडिया (social media) पर कुछ टिप्पणी की थी जिसे लेकर अब बवाल मच गया है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर किसानों के खिलाफ लिखा था कि 'शर्म आनी चाहिए..... किसानों के नाम पर हर कोई रोटियां सेक रहा है।

उम्मीद है कि सरकार देश विरोधी तत्वों को इसका फायदा उठाने की अनुमति नहीं देगी और खून के प्यासे गिद्ध टुकड़े गैंग के लिए दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देगी।'

शेहला रशीद के मामले में कंगना रनौत ने किया Tweet, कहा- मैं तो पैदाइशी मूर्ख हूं

वहीं कंगना का यह ट्वीट अब चर्चा का विषय बन चुका है। कई यूजर्स ने इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। वहीं हाल ही में बिग बॉस फेम हिमाशी खुराना (himanshi khurrana) ने भी कंगना के इस ट्वीट का मुंहतोड़ जवाब दिया है।उन्होंने कंगना को टैग करते हुए लिखा कि 'अब आपमें और बॉलीवुड में कोई अंतर नहीं है। क्योंकि अगर आपके साथ गलत होता तो शायद आप किसानों से ज्यादा कनेक्ट कर पातीं। चाहे वो गलत हो या सही, लेकिन यह सब डिक्टेटरशिप से कम नहीं।'

वहीं हिमांशी यहीं चुप नहीं रहीं। उन्होंने कंगना का एक कार्टून शेयर किया और लिखा कि 'अगर इन बुजुर्ग औरत ने पैसे लिये हैं भीड़ में शामिल होने के लिए, तो आपने कितने पैसे लिये सरकार का बचाव करने के लिए। इस तस्वीर में कंगना के कार्टून को गधे पर बैठा हुआ देख जा सकता है और उस गधे को एक बढ़ी औरत खींच रही है। 

वाजिद खान की पत्नी के धर्मांतरण मामले में कंगना ने किया ट्वीट, PMO से पूछा ये सवाल

वहीं बता दें कि हिमांशी के बाद कई सेलेब्स ने कंगना पर हमला बोल दिया। मशहूर एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने भी अपने ट्वीट में लिखा कि 'जैसे आपको अपनी बात कहने का हक है, वैसे ही इन्हें भी हक है। बस फर्क यही है कि आप फालतू में कोई भी बात कहती हैं और ये अपने हक के लिए लड़े रहे हैं।

इनके अलावा मशहूर पंडाबी सिंगर एमी विक्र (Ammy Virk) ने भी कंगना को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वहीं पंजाबी सिंगर सुखी (Sukhe) ने एक सक्रीन शॉट शेयर किया जिसमें उन्होंने कंगना को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

कंगना रनौत ने शाहीन बाग वाली दादी की शेयर की फेक न्यूज, पत्रकार ने खोल दी पोल

महाराष्ट्र सरकार के एक ट्वीट के बाद ऋतिक के लिए बदला कंगना का नजरिया, बोलीं- भले हैं वो

सुशांत की मौत के 5 महीने बाद CM उद्धव ठाकरे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं क्या कह सकता हूं...

BMC और कंगना रनौत की जंग में जीती बॉलीवुड क्वीन, बीएमसी को भरना होगा हर्जाना

OSCAR में नॉमिनेट हुई मलयालम फिल्म तो कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर कसा तंज

पूरी दुनिया है कंगना रनौत की दीवानी लेकिन क्या आप जानते हैं एक्ट्रेस का कौन है फेवरेट?

कंगना और BMC के बीच जंग जारी, 27 को HC सुनाएगा फैसला

कंगना रनौत को सांप्रदायिक ट्वीट मामले में हाईकोर्ट से मिली राहत

मंबई पुलिस ने कंगना को भेजा तीसरी बार समन, क्या कंगना पूछताछ के लिए होंगी पेश

शादी से पूर्व संबंध पर कंगना रनौत ने किया Tweet, यूजर्स ने किया ट्रोल​​​​​​​

 

comments

.
.
.
.
.