Tuesday, Dec 05, 2023
-->
sunidhi chauhan on why she quit as indian idol judge

Indian Idol: अब सुनिधि चौहान ने किया बड़ा खुलासा, कहा- TRP के लिए ये लोग...

  • Updated on 5/31/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शो को लेकर रोज नए चौंका देने वाले खुलासे हो रहे हैं। अमित कुमार, अभिजीत सावंत, सोनू निगम के बाद अब बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने भी शो की पोल खोली है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्हें शो में जज का पद छोड़ना पड़ा।

'इंडियन आइडल' विवाद : अमित कुमार की बयानबाजी पर बोलीं अनुराधा पौडवाल- मैं हैरान हूं...

अब सुनिधि चौहान ने किया चौंका देने वाला खुलासा
हाल ही नें एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर ने बताया कि जब मैं शो को जज करती थी तब मुझे भी कंटेस्टेट की तारीफ करने के लिए कहा गया था। टीआरपी पाने के लिए शो के मेकर्स झूठी तारीफ करवाते हैं। ये सब मैं नहीं करना चाहती थीं, इस वजह से मैंने शो से अलग होना ही सही समझा। जब आप कंटेस्टेंट की सिर्फ तारीफ करोगे तो वह समझ नहीं पाएंगे कि उन्हें कहां सुधार करना है और ऐसे में वह कंफ्यूज हो जाते हैं। इस वजह से असली टैलेंट खराब होता है।'

वहीं जब सुनिधि से पूछा गया कि क्या शो को फालतू में खींचा जा रहा है, तो उन्होंने कहा कि यह सब दर्शकों की अटेंशन पाने के लिए किया जा रहा है। मैं इसमें कंटेस्टेंट्स की कोई गलती नहीं मानती हूं। 

शो के पहले विनर Abhijeet Sawant ने बताई 'इंडियन आइडल' की सच्चाई, कहा- 'ये टैंलेट नहीं...'

बता दें कि 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन के विनर अभिजीत सावंत (abhijeet sawant) ने भी शो संबंधित कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं। अभिजीत ने कहा कि 'आजकल के रियालिटी शोज में टैलेंट से ज्यादा कंटेस्टेंट की दुखभरी कहानियों को ज्यादा महत्तव दिया जाता है। इसपर खासा ध्यान रखा जाता है कि कौन कितना गरीब है, ताकि उनके शो की टीआरपी बढ़ती रहे।'

सिंगर ने आगे ये भी कहा कि 'ऐसा सिर्फ मशहूर हिंदी रियालिटी शोज में होता है। वहीं अगर आप रीजनल रियलिटी शोज को देखेंगे तो शायद ही किसी को कंटेस्टेंट के बैकग्राउंड के बारे में पता होगा। वह सिर्फ कंटेस्टेंट की सिंगिग पर फोकस करते हैं।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.