Tuesday, Jun 06, 2023
-->

तो क्या सिंगिंग छोड़ एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं सुनिधि चौहान!

  • Updated on 7/5/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान एक शॉर्ट फिल्म 'प्लेइंग प्रिया' से एक्टिंग में डेब्यू कर रहीं हैं।

फिल्म 'प्लेइंग प्रिया' एक ऐसी घरेलू महिला की कहानी है, जो परिवार के सदस्यों के बाहर जाने पर अपने रोजमर्रा के जीवन से निकलकर कुछ नया करती है। इस फिल्म में कई ट्विस्ट भी हैं।

आधी रात में इनके साथ ये क्या करते पकड़े गए टाइगर श्रॉफ !

सुनिधि ने कहा 'कैमरे के सामने काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी, लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि इसमें इतना मजा आएगा।' वहीं सुनिधि के अभिनय कौशल के बारे में अली ने कहा, 'वह पूर्ण रूप से कलाकार हैं। उन्होंने अपने जीवन के 20 साल गायिकी को दिए अगर वे एक्टिंग कर रही होती तो बेहतरीन अभिनेत्री भी होती।' 

Video: जब सलमान ने भांजे अहिल संग गाया ये गाना

बता दें कि 'प्लेइंग प्रिया' का निर्देशन आरिफ अली ने किया है। इस फिल्म को जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज किया जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…

comments

.
.
.
.
.