नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म 'हेरा फेरी' आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के दोनों पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया। वहीं अब इसके तीसरे पार्ट यानी 'हेरा फेरी 3' के लिए बज बना हुआ है। 2016 में 'फिर हेरा फेरी' के बाद अब तीसरे भाग का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच खबर थी कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन लेने वाले हैं।
सुनील शेट्टी ने फिल्म में राजू के किरदार के लिए कही ये बात हेरा फेरी फ्रंचाइजी के तीसरे भाग के लिए कार्तिक आर्यन का नाम सामने आने पर एक बार फिर सुनील शेट्टी ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि राजू का किरदार सिर्फ राजू (अक्षय कुमार) ही निभा सकता है। उन्होंने कहा- " अगर कार्तिक आर्यन है, तो वह पूरी तरह से एक नया चरित्र होंगे। वह राजू की भूमिका में नहीं होंगे। वह राजू की भूमिका नहीं निभा सकते। केवल राजू ही राजू की भूमिका निभा सकता है! लेकिन कोई परेश की जगह नहीं ले सकता।" उन्होंने यह भी कहा कि उनमें से प्रत्येक का अपना स्थान और स्थिति है, यही एक कारण है कि हेरा फेरी फ्रेंचाइजी ने इतना अच्छा काम किया है।
हेरी फेरी 3 के लिए उत्साहित है सुनील शेट्टी हालांकि, यह कहने के बाद, अभिनेता इस बात से उत्साहित हैं कि फ्रैंचाइज़ी को इसकी तीसरी किस्त मिलने वाली है। सुनील शेट्टी ने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या तीन प्रमुख किरदार या स्थिति बदलती है या वही रहती है। उन्होंने कहा कि दर्शकों की भारी उम्मीदों पर खरा उतरना एक बड़ा काम होने जा रहा है, क्योंकि फिर हेरा फेरी के 14 साल बाद भी, प्रशंसकों को ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो।
धारावी बैंक सीरिज से किया ओटीटी डेब्यू वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी हाल ही में वेब सीरिज 'धारावी बैंक' में नजर आए थे। इस सीरिज से एक्टर ने ओटीटी पर डेब्यू किया था। सीरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...