नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में इन दिनों टमाटर के दामों आसमान छू रहे हैं। 20 वाले टमाटर आज 200 रुपये किलो बिक रहे हैं। जिसकी वजह से न सिर्फ आम आदमी बल्कि सेलेब्रिटीज की भी नींद उड़ी पड़ी है। इसको लेकर ही हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक बयान दिया था जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया था। अब एक्टर इस पर सामने आकर रिएक्ट किया है और किसानों से माफी मांगी है।
टमाटर वाले बयान पर ट्रोल हुए सुनील शेट्टी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने टमाटर वाले बयान को लेकर मिली ट्रोलिंग पर बात की है। उन्होंने कहा कि मेरे बयान को गलत तरह से तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। एक्टर ने कहा- "मैं सच में हमारे किसानों को सपोर्ट करता हूं। मैं उनके लिए किसी भी तरह की नकारात्मक धारणा रखने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं। मैंने उनके समर्थन में हमेशा काम किया है। मैं हमारे देसी प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना चाहता हूं और चाहता हूं कि इससे हमारे किसानों को हमेशा फायदा मिले। मेरा खुदा का होटल है, इसलिए किसान मेरी जिंदगी का बहुत ही अहम हिस्सा है, मेरा उनसे हमेशा डायरेक्ट कनेक्शन रहा है।"
एक्टर ने मांगी किसानों से माफी सुनील शेट्टी ने आगे बात करते हुए किसानों से माफी मांग है। उन्होंने कहा कि- "अगर मेरे किसी भी स्टेटमेंट से जो मैंने कहा ही नहीं, किसी को हर्ट हुआ हो तो, मैं दिल से उनसे माफी मांगता हूं। मैं उनके बारे में काफी नाकारात्मक बात करने की सोच भी नहीं सकता, मेरे सपने में भी नहीं। मेरे बयान को गलत तरह से पेश न करें। इस मामले में इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकता हूं।"
क्या था सुनील शेट्टी का टमाटर वाला बयान? बता दें कि टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा था, "हम फ्रेश चीजें खाते हैं। टमाटर के प्राइज जिस तरह से आसमान छू रहे हैं, उससे हमारे किचन में भी असर पड़ा है। मैं इन दिनों टमाटर कम ही खाता हूं"। उनके इस बयान के वायरल होते ही किसानों ने उनकी निंदा की थी।
जोधपुर की गाय के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
IND vs AUS T20: आस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा, भारत ने जीता सीरीज
'नौकरी के बदले नकद' घोटाला मामले में असम के 15 अधिकारी निलंबित
राज्यसभा से निलंबन: सुप्रीम कोर्ट में राघव चड्ढा की याचिका पर सुनवाई...
जैसे मोदी ने 2014 में किया, उसी तर्ज पर राजनीतिक एजेंडा तय कर रहे हैं...
दानिश अली की स्पीकर से अपील - मुझे पीड़ित से आरोपी बनाने की कोशिश,...
सुप्रीम कोर्ट में गांधी परिवार के आयकर आकलन मामले की सुनवाई स्थगित
भगोड़े गुरु नित्यानंद ने अपने काल्पनिक देश कैलासा को लेकर पराग्वे...
‘ठग' शेरपुरिया ने डालमिया और अंसल बंधुओं को लेकर कोर्ट में किए कई...
RBI ने बैंक ऑफ अमेरिका, HDFC बैंक पर लगाया जुर्माना