Saturday, Jun 03, 2023
-->
sunil-grover-coming-news-cricket-comedy-digital-show

सुनील ग्रोवर के नए शो से उठा पर्दा, टीवी की ​इस फेमस एक्ट्रेस के साथ करेंगे वापसी

  • Updated on 3/23/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कपिल शर्मा से विवादों के चलते सुनील ग्रोवर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार उनके चर्चा में होने का करण ​क​पिल से कोई नया विवाद नहीं बल्कि उनका आने वाला नया शो है। जी हां, सुनील ग्रोवर ने अपने नए कामेडी शो पर से पर्दा उठा दिया ​है। उनके साथ शो में बिग बॉस 11 की विनर 'अंगूरी भाभी' यानि की शिल्पा शिंदे भी नजर आने वाली ​​हैं।

केरल से राज्यसभा के लिए चुने गए शरद यादव गुट के वीरेंद्र कुमार

कपिल शर्मा से हुए वि​वाद के बाद सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ दिया था। शो छोड़ने के करीब पांच महीने बाद वह फिर से दर्शको को गुदगुदाने के लिए तैयार ​हैं। कॉमेडी की दुनिया में मशहूर सुनील का नया एक वेब शो होगा। 'क्रिकेट कॉमेडी डिजिटल शो' के नाम से उनका यह जल्द ​ही नजर आने वाला है। शिल्पा और सुनील ग्रोवर के इस शो को Lil Frodo Productions प्रोड्यूस ​करने वाला है। 

छत्तीसगढ़ राज्यसभा चुनाव: भाजपा की सरोज पांडे ने कांग्रेस के लेखराम को हराया

बता दें कि, 25 मार्च से कपिल शर्मा भी अपने नये कॉमेडी शो के साथ टीवी पर वापसी कर र​हे हैं। कुछ दिनों पहले इस शो को लेकर भी ट्विटर पर सुनील और कपिल में छोटी नोंक झोंक देखने को मिली थी। दरअसल, सुनील ग्रोवर ने ​कपिल के नए शो में काम करने की इच्छा जताई थी लेकिन शो मेकर्स की तरफ से कोई कॉल ना आने पर उन्होंने दूसरे शो में काम करने की हामी भर दी।

प्रियंका-दीपिका को पछाड़ यह एक्ट्रेस बनी दुनिया की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री

सुनील ग्रोवर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात को शेयर किया, उन्होंने लिखा कि, मैनें कपिल के नये शो में काम करना चाहता था ​​लेकिन मुझे इस सिलसिले में कोई फोन नहीं आया। उनके इस ट्वीट के जवाब में ​कपिल शर्मा ने उन्हें झूठी अफवाह ना फैलाने की सलाह दी। उन्होंने ​लिखा कि, सुनील पाजी मैंने आपको 100 बार फोन किया, दोबार आपके घर गया लेकिन इवेंट में बिजी होने की वजह से आप कभी नहीं मिले।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.