Friday, Jun 09, 2023
-->
sunil-grover-to-be-a-part-of-salman-khan-upcoming-movie-bharat

सुनील ग्रोवर के हाथ लगी यह ब्लॉकबस्टर फिल्म, इस अहम किरदार में नजर आएंगे सलमान के साथ

  • Updated on 4/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कॉमेडियन-अभिनेता सुनील ग्रोवर को कुछ दिनों पहले ही विशाल भारद्वाज ने अपनी नई फिल्म 'छुरियां' के लिए साइन किया है। अब उन्हें एक और बड़ी फिल्म मिल गई है। सुनील जल्द ही बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे। खबरों के मुताबिक सुनील इस फिल्म में सलमान के बेस्ट फ्रेंड का रोल निभाएंगे।

28 साल की उम्र में DJ एवीसी का निधन, संदिग्ध हालात में मौत

खबर यह भी है कि इस फिल्म में सुनील का किरदार सिर्फ एक कॉमेडियन तक सीमित नहीं रहेगा। उन्हें एक दिलचस्प किरदार के लिए चुना गया है। फिलहाल सुनील डिजिटल शो  धन धना धन में नजर आ रहे हैं, जो क्रिकेट पर आधारित है। यह शो कुछ ही एपिसोड्स की सीरीज है। इस शो के बाद सुनील फिल्म की शूटिंह शुरू कर देंगे।

Navodayatimes

अली अब्बास जफर ने लंदन में फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शूटिंग स्पेन, पौलेंड, पुर्तगाल और माल्टा में होनी है। फिल्म में सलमान खान पांच अलग-अलग तरह के लुक्स में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2019 में रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.