Saturday, Jun 10, 2023
-->
Sunil Shetty became emotional at Athiya-KL Rahul''s wedding

Athiya-KL Rahul की शादी में इमोशनल हुए Sunil Shetty, फेरों के बीच छलके आंसू

  • Updated on 1/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में कपल ने सात फेरे लिए। बेटी की शादी में सुनील शेट्टी काफी एक्टिव नजर आए। उन्होंने एक पिता होने की पूरी जिम्मेदारी निभाई। इंतजाम से लेकर मेहमानों तक की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस बीच वह काफी इमोशनल भी हुए। 

 

शादी में इमोशनल हुए सुनील शेट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आथिया और राहुल की शादी में पापा सुनीश शेट्टी को इमोशनल होते देखा गया। सूत्रों के मुताबिक, शादी में एक ऐसा मौका आया जब वह इमोशनल हो गए। ये मौका था जब आथिया केएल राहुल संग सात फेरे ले रहीं थी। पापा सुनील बेटी आथिया को फेरे लेते देख इमोशनल हो गए। उनकी आंखों से खुशी के आंसू नहीं थमे। 

 

दुल्हा-दुल्हन बन छाए आथिया और राहुल
बता दें, आथिया और राहुल की शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं लुक की बात करें तो, आथिया पेस्टल कलर के लंहगे में लाइट मेकअप में काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, केएल राहुल भी ऑफ व्हाइट शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। 

 

comments

.
.
.
.
.