Monday, Jun 05, 2023
-->
sunny deaol not attending loksabha meetings

सनी देओल फिलहाल राजनीति से ज्यादा बेटे करण का करियर संवारने में जुटे!

  • Updated on 8/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के जाने माने स्टार सनी देओल (Sunny deol) भाजपा के जरिए सियासत में आ तो गए हैं, लेकिन बॉलीवुड से उनका मोह बराबर बना हुआ है। इन दिनों वे दो नावों में सावर हैं। सियासत चमकाने के साथ वह अपने बेटे करण देओल का करियर बनाने में जुटे हैं।

हाल ही में सनी ने अपने बेटे करण (Karan deaol) को उनकी डायरेक्ट की गई फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal pal dil ke pass) से लॉन्च किया। साथ ही इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसा लगता है कि सनी इस समय अपने बेटे के करियर पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। वहीं इसका असर उनकी राजनीति पर भी देखा जा रहे है।

हिना खान की चमकी किस्मत, बॉलीवुड के इस बड़े डायरेक्टर नें किया कास्ट

Image result for sunny deol

सनी देओल लोकसभी सेशन से रहे गायब 
सनी दओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद हैं। उन्होंने लोकसभा में अपनी कम उपस्थिति को लेकर सभा के सभी सदस्यों को निराश कर दिया है। लोकसभा के पहले सेशन में सनी 28 दिन आए ही नहीं। मानसून के दिन बढाने के बाद भी सनी लगातार 5 दिन आए उसके बाद पूरे एक हफ्ता वो गायब रहें।

'प्रस्थानम' का पोस्टर आउट, हाथ में सिगार और आंखों में जुनून लिए नजर आए संजू बाबा

Image result for sunny deol

टिकट मिलने के बाद नहीं कर रहे कोई काम 
वहीं लोकसभा में हाजिरी के रजिस्टर में सनी देओल लोकसभा सेशन के 37 दिनों में से 28 दिन गायब रहे। खबरों के अनुसाल उन्होंने अब तक सिर्फ 9 बैठकों में ही हिस्सा लिया और उनका ये रवैया तब है जब प्रधानमंत्री मोदी और ग्रहमंत्री अमित शाह ने सांसदों को समय पर आने के लिए कहा है। 

अनुच्छेद 370: पाकिस्तान के सिनेमाघरों में लगी भारतीय फिल्मों पर रोक

राजनीति में आने के बाद भूल गए गुरदासपुर को 
आपको बता दें 23 अप्रैल को सनी देओल को बीजेपी सांसद के तौर पर पंजाब के गुदासपुर सीट के लिए टिकट मिला था। उन्होंने इस सीट के लिए कांग्रेस के सुनील जाखड़ को 82 हजार 459 वोटों से मात दी थी।

परिणीति ने लगाया फिल्म इंडस्ट्री पर आरोप, कहा- हीरो हिरोइन में करते हैं भेदभाव

अभी फिल्हाल तो सनी अपने बेटे के करियर को बनाने में व्यस्त हैं लेकिन शायद वो ये बात भूल रहे हैं कि उन्हें पार्टी ने कुछ सोच समझ कर ही इस सीट के लिए टिकट दिया है और वो .कोई काम नहीं कर रहे हैं। न ही जिम्मेदारी समभाल रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.