Saturday, Jun 03, 2023
-->
sunny deol said body and good dance can''''t make you good actor

बेटे की डेब्यू फिल्म रिलीज से पहले सनी देओल ने दिया ऐसा बयान, फिल्म पर पड़ सकता है असर!

  • Updated on 9/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में कई दशक तक अपनी एक्टिंग का परचम लहरा चुके सनी देओल (sunny deol) इन दिनों अपने बेटे करण देओल (Karan deol) के बॉलीवुड करियर को सवारने में जुटे हैं। फिल्म 'पल पल दिल के पास' (pal pal dil ke pass) से सनी के बेटे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कश्मीरी गर्ल सहर बाम्बा (sahher bambba) नजर आने वाली हैं। वहीं अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा कि, सिर्फ डांस सीखने से और बॉडी बना लेने से कोई एक्टर नहीं बन जाता।

Navodayatimes

'पल पल दिल के पास' का पहला गाना हुआ रिलीज, लद्दाख की वादियों में रोमांस करते दिखें करण देओल

एक्टिंग के लिए डांस और बॉडी नहीं बल्कि कला होनी चाहिए
अपने इंटरव्यू में सनी ने कहा, "एक्टिंग बिल्कुल आसान नहीं है। लेकिन ये भी सच है कि इसके लिए आपको किसी भी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती। वहीं एक्टिंग का अभिनय और कला होना भी बेहद आवश्यक है। आजकल लोग एक्टिंग करियर बनाने के लिए बॉडी बना लेते हैं और डांस सीख लेते हैं। मेरे हिसाब से डांस और बॉडी आपके कौशल का हिस्सा है ना कि अभिनय का"।

सनी दओल के बेटे करण का सलमान ने किया बॉलीवुड में स्वागत, ऐसे दी बधाई

प्रतिभा होने के साथ मजबूत भी बनना जरूरी
आगे सनी ने कहा, "एक्टिंग एक संकल्प है, साथ ही ये एक सपना है। आपको अपनी फिल्मों को लेकर जुनूनी होना होगा। तभी आप बेहतर अभिनेता बन सकते हैं। सिर्फ प्रतिभा होना ही काफी नहीं है आपको एक व्यक्ति के तौर पर मजबूत होना होगा"।

बेटे को बड़े पर्दे पर देख इमोशनल हुए सनी देओल, लोगों से की सिफारिश

फिल्म का टीजर और सॉन्ग हौ चुका है रिलीज
हाल ही में सनी देओल (sunny deol) के बेटे करण देओल (karan deol) की आगामी फिल्म 'पल पल दिल के पास' (pal pal dil ke pass) का टीजर जारी किया गया था। वहीं अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है जिसका नाम है हो जा आवारा (ho jaa awara)।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Pal Pal Dil Ke Paas #thanks

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol) on Aug 29, 2019 at 9:09am PDT

सनी देओल फिलहाल राजनीति से ज्यादा बेटे करण का करियर संवारने में जुटे!

इस गाने को लद्दाख की खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। ऐसे में करण और उनकी को स्टार साहेर बाम्बा (saher bamba) की केमेस्ट्री भी देखने लायक है। दोनों साथ में काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस रोमांटिक सॉन्ग को ऐश किंग और मोनाली ठाकुर (monali thakur) ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। वहीं सिद्धार्थ (siddharth) और गरिमा (garima) ने इस गीत को लिखा है और तनिश्क बागची (tanishk bagchi) ने इस गाने को म्यूजिक दिया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.