Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Sunny Deol son Karan Deol is going to get married on this day

इस दिन शादी करने जा रहे हैं सनी देओल के लाडले Karan Deol, डेट हुई फाइनल

  • Updated on 5/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में अपनी एक दहाड़ से विलेन के रोंगटे खड़े करने वाले तारा सिंह यानी सनी देओल  अब जल्द ही ससुर बनने जा रहा हैं। एक्टर के बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्या संग सात फेरों के बंधन में बधने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तारीख भी फाइनल हो गई है। जिसके बाद शादी की तैयारियां भी शुरू होने वाली हैं।

इस दिन शादी करेंगे करण देओल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण और दृशा की शादी 16 जून से 18 जून के बीच होने वाली है। जिसकी तैयारियां भी जल्द ही शुरू होने वाली है। दोनों लगभग 6 सालों से सीरियल रिलेशनशिप में है। इसी साल दुबई में इस लव बर्ड ने 18 फरवरी को गुपचुप तरीके से सगाई कर ली थी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक करण की होनी वाली दुल्हनिया यानी दृशा की फैमिली इस शादी को काफी प्राइवेट रखना चाहती है इसीलिए इसे लेकर वो ज्यादा शोर शराबा नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि दृशा मशहूर फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परनातिन है। 

comments

.
.
.
.
.