Tuesday, Oct 03, 2023
-->
Sunny Leone came forward to help Turkey-Syria earthquake victims

तुर्की-सीरिया भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आईं Sunny Leone, कमाई का 10 प्रतिशत करेंगी दान

  • Updated on 2/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तुर्की और सीरिया इस वक्त भयंकर त्रासदी से गुजरा है। हाल ही में आए भूकंप ने पूरे शहर को तबाह कर दिया है। दोनों देशों में आए इस कुदरत के कहर से कई लोगों ने अपनी जान गवाई है और कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। इसी को देखते हुए कई देशों में भूकंप पीड़ितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इसी बीच एक्ट्रेस सनी लियोनी भी तुर्की और सीरिया के लोगों के लिए आगे आए हैं। 


सनी लियोन और उनके पति डेनियल वेबर का एक कॉस्मेटिक ब्रांड है। इसी की फरवरी की कमाई का 10 प्रतिशत सनी और उनके पति ने  भूकंप पीड़ितो के लिए दान करने का फैसला लिया है। इसे लेकर सनी लियोन ने कहा कि यह जरुरी था कि हर किसी को मदद के लिए हाथ बढ़ाना चाहिए। साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से जीवित बचे लोगों को अपने जीवन के पुननिर्माष में मदद करने का आग्राह किया है। 


बता दें कि, सनी से पहले एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने भी लोगों से भूकंप पीड़ितो को मदद पहुचांने का आग्राह किया था। 

comments

.
.
.
.
.