Thursday, Jun 01, 2023
-->
sunny-leone-photoshoot-in-dabboo-ratnani-calendar-2019

सनी लियोनी की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, कार्तिक आर्यन भी हुए दीवाने

  • Updated on 1/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हाल ही में उन्होंने मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी से अपना फोटोशूट करवाया है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि यह फोटोशूट सनी ने कैलेंडर के लिए करवाया है जिसमें वे रेड कलर के जैकेट और ब्लैक हॉट पैंट में नजर आ रही हैं।

वहीं हमेशा की तरह वे इस तस्वीर में भी बेहद सेंसेशनल लग रही हैं। सनी ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#rekha ji and @tigerjackieshroff at @dabbooratnani calendar launch in mumbai today #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jan 28, 2019 at 8:24am PST

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@balanvidya with #rekhaji at @dabbooratnani calendar launch in mumbai today #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jan 28, 2019 at 9:14am PST

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Beautiful @kritisanon at @dabbooratnani calendar launch in mumbai today #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jan 28, 2019 at 10:04am PST

बता दें कि डब्बू रत्नानी हर साल अपना कैलेंडर लॉन्च करते हैं जिसमें बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों की तस्वीर होती है।

वहीं कल 28 जनवरी सोमवार को उन्होंने अपना कैलेंडर लॉन्च किया है जिसके लॉन्चिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड से कार्तिक आर्यन, रेखा, विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, हिना खान समेत कई सिलेब्रिटीज मौजूद थे। 

कीन जॉनसन बोले- 'अलिटा : बेटल एंजेल' में काम करना रोचक अनुभव

इस लॉन्चिंग के दौरान कार्तिक और सनी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों एक दूसरे की फोटो लेकर पोज दे रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#kartikaaryan and #sunnyleone at @dabbooratnani calendar launch in mumbai today #manavmanglani @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jan 28, 2019 at 10:21am PST

जी हां, इस साल डब्बू रत्नानी की कैंलेडर फोटोशूट में कार्तिक आर्यन भी नजर आ रहे हैं जिसमें वे बेहद हैंडसम दिख रहे हैं।

वहीं कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो आजकल उनके सितारे बुलंदियों पर हैं। हाल ही में उनकी आगमी फिल्म 'लुका छिपी' का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें उनके अपोजिट कृति सैनन को कास्ट किया गया है।

ट्रेलर को देखकर तो यही लग रहा है कि यह फिल्म फुल इंटरटेंमेट पैकेज है जिसमें मनोरंजक फैमिली ड्रामा भी भरपूर नजर आ रहा है। फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप के कॉन्सेप्ट को काफी अनोखे अंदाज में दिखाया गया है जोकि काफी दिलचस्प है। 

जानें आखिर इमरान हाशमी ने क्यों कहा- 'मैं लालची और स्वार्थी हूं'

इसके अलावा खबरें तो यह भी आई हैं कि कार्तिक फिल्म 'आंखे 2' में भी नजर आ सकते हैं, जिसे राजतरु स्टूडियोज लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। कार्तिक के अलावा सुशांत सिंह राजपूत और अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

वहीं इम्तियाज अली अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए सारा और कार्तिक को एक साथ कास्ट करना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक इम्तियाज अली 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म 'लव आज कल' की फ्रेंजाइजी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। जिसके लिए कार्तिक आर्यन को इस फिल्म के लिए फाइनल कर दिया गया और सारा को लेकर फिलहाल बातचीत हो रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.