Wednesday, Mar 22, 2023
-->
sunny leone shares photo with funny reaction on chaap named after her aljwnt

सनी लियोनी के नाम पर चाप वाले ने बनाई ये खास डिश, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार रिएक्शन!

  • Updated on 6/1/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड सेलेब्स के लिए लोगों की दीवानगी भारत में एक अलग ही रूप में देखी जाती है। जहां एक तरफ कोई अपने बच्चे का नाम स्टार्स के नाम पर रख देता है, वो दूसरी तरफ कोई स्टार्स के नाम पर अपनी दुकान शुरू कर देता है।

वहीं अगर हम बात करें सनी लियोनी (Sunny Leone) की तो उनकी फैन फॉलोइंग किसी से छुपी नहीं है। उनकी इसी फैन फॉलोइंग में से एक फैन ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखने के बाद खुद सनी लियोनी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाई।

शाकाहारी सोनू सूद के नाम पर खुली मटन शॉप, वीडियो देख एक्टर ने दिया ये मजेदार रिएक्शन!

फैन की इस दीवानगी को देख हंस पड़ी सनी लियोनी
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें एक दुकान का बोर्ड और उसमें लिखा वहां का मेन्यू नजर आ रहा है। इस दुकान का नाम है सिंह मलाई चापवाले जो कि दिल्ली में स्थित है। अब आते हैं उस खास बात की जिसका हम जिक्र कर रहे थे और वो खास बात है इसका मेन्यू।

जी हां, इसका मेन्यू सनी लियोनी से इंस्पायर्ड है। इस मेन्यू में एक डिश का नाम 'सनी लियोनी चाप' है तो वहीं दूसरी डिश का नाम सनी लियोनी के पॉपुलर सॉन्ग से इंस्पायर्ड 'बेबी डॉल चाप' है।

संभावना सेठ का अस्पताल पर बड़ा आरोप- मौत से पहले पापा के बांधकर रखे गए थे हाथ-पैर, भेजा नोटिस

सनी लियोनी ने दिया ये रिएक्शन
इस फोटो को शेयर करते हुए सनी लियोनी ने एक मजेदार रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे फ़ोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा 'LOL'।

Sunny Leone

इस महामारी में सनी लियोनी ने खरीदा लक्जरी अपार्टमेंट
हाल ही में खबर आई है कि सनी ने अंधेरी वेस्ट में स्थित एक अटलांटिस नाम की बिल्डिंग इमारत में एक 5bhk फ्लैट खरीदा है जो 12वीं मंजिल पर है। वहीं इस कोरोना काल में सनी के इस लग्जरी फ्लैट की कीमत सुनकर उनके फैंस के होश उड़ जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, सनी ने 16 करोड़ रुपये में ये फ्लैट खरीदा है। घर की रजिस्ट्री सनी के अपने नाम पर करवाई है। उन्होंने इसे 28 मार्च को खरीदा है। बता दें कि महामारी की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने 30 मार्च तक स्टांप ड्यूटी पर भारी छूट दिया था। ऐसे में सनी ने मौके का फायदा उठाया और स्टांप ड्यूटी के रूप में उन्हें 48 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा।

वहीं भारत में सनी लियोन की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि लोग गूगल पर भी सबसे ज्यादा सनी लियोन को ही सर्च करते हैं। जी हां, गूगल पर सनी लियोन को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। वे अपनी हॉट तस्वीरों से इंस्टाग्राम का तापमान बढ़ाती हुई भी नजर आती हैं।

 

comments

.
.
.
.
.