Thursday, Sep 28, 2023
-->
sunny leone talks about her controversial interview with bhupendra chaubey sosnnt

सनी लियोन ने अपने उस कॉन्ट्रोवर्शियल इंटरव्यू को किया याद, कहा-मैं इतनी अकेली कभी नहीं हुई...

  • Updated on 4/2/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) अपने पति डेनियल (Daniel Weber) के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जोकि खूब वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू के दौरान सनी लियोन ने उनकी और उनके पति की लव स्टोरी को लेकर कई सारे मजेदार खुलासे किए।

Corona lock down का उल्लंघन करने वाले 14 दिन के लिए भेजे जाएंगे सरकारी क्वॉरेंटाइन में

सनी लियोन ने share की यह बातें
इसी के साथ सनी ने भूपेंद्र चौबे (bhupendra chaubey) के साथ उस कॉन्ट्रोवर्शियल इंटरव्यू का भी जिक्र किया जिसे लेकर वो खूब सुर्खियों में आ गईं थीं। बता दें कि यह किस्सा साल 2016 का है जब सनी लियोन अपनी फिल्म 'मस्तीजादे' (mastizaade) के प्रमोशन के लिए आई थी।

 

OPD बंद है तो न हों परेशान, टेलीफोन के जरिए मिलेगा इलाज!

भूपेंद्र चौबे के साथ इंटरव्यू को लेकर सनी ने कही यह बात
इस दौरान भूपेंद्र चौबे ने सनी लियोन की बीती जिंदगी को लेकर कई सारे बेहद घटिया सवाल पूछे थे जिसके बारे में सनी ने कहा कि 'मैं पूरे समय असहज महसूस कर रही थी। मैं सिर्फ यह सोचती रही कि कब उनका आखिरी सवाल होगा। मैं यह सब सिर्फ इसलिए कर पाई क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि कोई और मुझसे बेहतर हो। अगर मैं उसे सबसे अच्छा होने देती हूं जो मैं हूं, तो मैं हार जाऊंगी। ऐसा नहीं है कि मुझसे मेरी बीती जिंदगी को लेकर सवाल नहीं पूछे गए हों। लेकिन जिस तरह से वे सवाल पूछ रहे थे, वह मुझे नीचा दिखा रहे थे जोकि मेरे लिए काफी अजीब था।'

सनी ने आगे यह भी बताया कि 'उस वक्त किसी ने भी भूपेंद्र चौबे को नहीं रोका। पहली बार मैंने एक कमरे में खुद को इतना अकेला महसूस किया। इंटरव्यू खत्म होने के बाद मैंने सभी से पूछा कि क्या मैं इतनी अच्छा नहीं थी कि आपको लगे कि मैं इस से गुजरने का हकदार हूं? मैं बुरी तरह से टूट चुकी थी। लेकिन हम अमेरिका वापस गए जिसके बाद मैंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली। '

सलमान पर टूटा दुखों का पहाड़, भतीजे के अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएंगे शामिल

बॉलीवुड सितारों ने दिया था सनी का साथ
वहीं जब सनी लियोन का यह इंटरव्यू टेलीकास्ट किया गया तो उस समय खूब बवाल मचा था। सभी सोशल मीडिया (social media) पर भूपेंद्र चौबे के गलत व्यवहार की आलोचना कर रहे थे। आपको बता दें कि भूपेंद्र चौबे ने सनी लियोन से कई सारे अजीब सवाल पूछे थे जैसे कि क्या आपको पोर्न स्टार होने पर गर्व है?', 'क्या आप सोचती हैं कि आप एक अभिनेत्री हैं?', 'क्या आपको अभिनय आता है?', 'क्या सोचती हैं कि आमिर खान आपके साथ काम करेंगे'?

ऐसे में बॉलीवुड से कई सितारे सनी के सपोर्ट में आए और सनी की जमकर तारीफ भी की थी। वहीं आमिर खान (Aamir Khan) ने खुद ट्वीट कर यह लिखा कि 'सनी मुझे आपके साथ काम करने में खुशी होगी।'

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.