Monday, Oct 02, 2023
-->
sunny-leones-biopic-karenjit-kaur-the-untold-story-of-sunny-leone-teaser-released

‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ टीजर रिलीज

  • Updated on 7/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में खूब नाम कमाया है। लेकिन उनकी पिछली जिदंगी जिस तरीके से गुजरी है शायद यह भी एक वजह हो सकती है की लोग उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं। बॉलीवुड में बायोपिक के दौर के देखते हुए अब सनी अब अपनी जिंदगी की कहानी सबके सामने लाने वाली हैं।

बर्थडे से पहले रणवीर को मिला यह कीमती तोहफा! बॅास को किया शुक्रिया अदा

बता दें, 16 जुलाई को सनी की बायोपिक रिलीज होने जा रही है। इस बायोपिक में उनके पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक की जर्नी को साफ तरह से दिखाया गया है। इतना ही नही इस बायोपिक का नाम भी उनके असली नाम पर रखा गया है। इस बायोपिक का नाम ‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ है।

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 

इस फिल्म का हाल ही में मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। लगभग 40 सेकंड के इस मोशन पोस्टर में सनी लियोनी की जिंदगी के दो अलग-अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं। पहला पहलू जब वह पोर्न इंडस्ट्री में नहीं थी और दूसरा जब उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा।

 

सनी लियोनी ने फिल्म के मोशन पोस्टर को ​अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी जिंदगी जल्द एक खुली किताब होगी..करनजीत कौर से सनी लियोनी तक की मेरी यात्रा का प्रीमियर 16 जुलाई को हो रहा है।’

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

 

सनी सबसे पहले 2011 में बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। लोगों ने सनी में काफी दिल्चस्पी भी दिखाई थी। जिसकी वजह से सनी को महेश भट्ट की फिल्म का आॅफर मिला था। सनी ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ मंच शेयर किया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.