Monday, Oct 02, 2023
-->
sunny-leones-biopic-karenjit-kaur-the-untold-story-of-sunny-leone-trailer-released

सनी लियोन की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज: बचपन के बाद पोर्न स्टार से बॉलीवुड तक का दिखा सफर

  • Updated on 7/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन ने पिछले कुछ वर्षों में भारत में खूब नाम कमाया है। लेकिन उनकी पिछली जिदंगी जिस तरीके से गुजरी है शायद यह भी एक वजह हो सकती है की लोग उनके बारे में बहुत कुछ जानना चाहते हैं। बॉलीवुड में बायोपिक के दौर के देखते हुए अब सनी अब अपनी जिंदगी की कहानी सबके सामने लाने वाली हैं।

सोनाली बेंद्रे का दर्द बांटने सबसे पहले न्यूयॉर्क पहुंचा बॉलीवुड का ये स्टार

बता दें, 16 जुलाई को सनी की बायोपिक रिलीज होने जा रही है। इस बायोपिक में उनके पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक की जर्नी को साफ तरह से दिखाया गया है। इतना ही नही इस बायोपिक का नाम भी उनके असली नाम पर रखा गया है। इस बायोपिक का नाम ‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ है। बायोपिक का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

 

ट्रेलर में सनी की शुरुआती जिंदगी से मॉडलिंग और फिर पोर्न इंडस्ट्री से होते हुए बॉलीवुड तक के सफर की झलक दिखाई गई है। बायोपिक का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और यह करनजीत कौर के सनी लियोनी बनने की झलक देता है। ग्लैमर और पोर्न के ठप्पे से परे करनजीत कौर का बचपन कैसा था, उनके परिवार पर सनी के फैसलों का कैसा असर पड़ा यह सब कुछ उनकी बायोपिक में नजर आने वाला है।

 

सनी सबसे पहले 2011 में बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थी। लोगों ने सनी में काफी दिल्चस्पी भी दिखाई, जिसकी वजह से सनी को महेश भट्ट की फिल्म का आॅफर मिला था। सनी ने ‘जिस्म 2’ से अपना डेब्यू किया और इसके बाद ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ कुछ लोचा है’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी फिल्मों में लीड रोल अदा किए। सनी ने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ मंच शेयर किया है।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.