Thursday, Sep 21, 2023
-->
sunny loene spotted with urfi javed, baby doll looked uncomfortable while posing

Video: उर्फी के साथ स्पॉट हुईं Sunny Loene, पोज देते वक्त अनकंफर्टेबल नजर आईं Baby Doll

  • Updated on 3/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन स्टेटमेंट को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वैसे तो कई लोग उन्हें उनके अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल करते है। लेकिन अब उर्फी अपने इसी टेलेंट के जरिए अपनी पहचान बना रही हैं। उर्फी इन दिनों कई इवेंट्स में नजर आ रही हैं। बीती रात हुए एक अवार्ड फंक्शन में उर्फी जावेद नजर आई थी। जहां उन्होंने सनी लियोनी के साथ जमकर पोज दिए। 

 

एक साथ स्पॉट हुईं उर्फी जावेद और सनी लियोनी
बीती रात यानी 27 मार्च को मुंबई में 'ओटीटी प्ले चेंज मेकर अवार्ड्स 2023' का आयोजन हुआ, जहां टीवी से लेकर बॉलीवुड के भी कई सितारे नजर आए। इस दौरान उर्फी और सनी लियोनी को साथ में स्पॉट किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है, कि जैसे ही उर्फी सनी को देखती हैं उन्हें हाथ पकड़कर कैमरे के सामने ले आती है। जिसके बाद वह खुशी से एक्ट्रेस को गले लगाती हैं। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा कमेंट में हो रही है। 

वीडियो देख यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट
दरअसल, इस वीडियो में लोगों ने नोटिस किया कि सनी लियोन उर्फी को गले लगाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। फिर क्या था, कमेंट बॉक्स इसी चर्चा से भर गया। एक यूजर ने कहा-“सनी लियोन को भी शर्म आ गई।” एक ने कहा- “सनी उनके साथ अनकंफर्टेबल महसूस कर रही हैं।” एक यूजर ने कमेंट किया,-“सनी उन्हें प्रॉपर्ली हग भी नहीं कर रही हैं, क्योंकि ये बहुत अजीब और डिस्टर्बिंग है।”

 

इस अंदाज में नजर आईं उर्फी -सनी
लुक की बात करें तो, उर्फी ने यहां भी अपने फैशन से सभी को चौंका दिया। वह पैंट के साथ अतरंगी टॉप में नजर आई। वहीं, सनी लियोनी स्ट्रैपलेस ड्रेस में काफी खूबसूरत लगीं। 

comments

.
.
.
.
.