Friday, Sep 29, 2023
-->
sunny-singh-shares-his-experience-of-portraying-lakshman-in-adipurush

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में लक्ष्मण के रोल में हैं सनी सिंह, शेयर किया अपना एक्सपीरियंस

  • Updated on 3/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दर्शकों ने सनी सिंह को टीटू और चौका जैसे किरदार निभाते हुए देखा है, जिसने लोगों पर गहरी छाप छोड़ी है। वहीं जब पीरियड फिल्म आदिपुरुष में सनी की पहली झलक दिखाई गई तो उनके फैंस खुशी से झूम उठे। फिल्म के मेकर्स ने रामनवमी के खास मौके पर सनी सिंह, प्रभास और कृति अभिनीत आदिपुरुष का एक नया पोस्टर जारी कि है, जहां सनी लक्ष्मण के किरदार में नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by sunnysingh ੴ (@mesunnysingh)

वहीं फिल्म में अपने किरकदार के बारे में बात करते हुए सनी सिंह ने कहा कि “जब मुझे मेरे किरदार के बारे में बताया गया तो मैं रामायण लाने में सक्षम था, एक ऐसी कहानी जो हमारे देश के दिलों में बसती है। बड़ी जिम्मेदारी को समझते हुए मैंने लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है। यह प्रक्रिया अद्भुत रही है और मुझे आशा है कि दर्शक विशेष रूप से युवा हमारी फिल्म को देखेंगे और उस पर अपना प्यार बरसाएंगे।' आदिपुरुष के अलावा सनी 'द वर्जिन ट्री' और 'लव की अरेंज मैरिज' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे। 

comments

.
.
.
.
.