Monday, Jun 05, 2023
-->
supporting the farmers sonakshi taunted the government said do you see riots anjsnt

किसानों का समर्थन कर सोनाक्षी ने सरकार पर कसा तंज, कहा- ये तुम्हें दंगे दिखाई देते हैं?

  • Updated on 2/11/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इस आंदोलन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने एक वीडियो पोस्ट की है। 

ऐसा क्या है इस वीडियो में
सोनाक्षी सिन्हा इस वीडियो के जरिए किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है। इतना ही नहीं उनकी ये कविता उनके फैंस के साथ ही किसान भी काफी पसंद कर रहे हैं। जिसके कारण उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

ये है कविता जो सोनाक्षी ने पढ़ी है...


क्यों? सब पूछते हैं क्यों हम सड़कों पर उतर आए हैं?
खेत खलिहान के मंजर छोड़े, क्यों बंजर शहरों में घुस आए हैं?
ये माटी, बोरी, हसिया, दरांती वाले हाथ, क्यों हमने राजनीति के दलदल में सनवाए हैं?
दही, मक्खन और गुड़ वालों ने क्यों इरादे मशालों से सुलगाए हैं?
अरे बूढ़ी आखों, नन्हें कदमों ने क्यों ये दंगे भड़काए हैं?
दंगे, ये तुम्हें दंगे दिखाई देते हैं, क्यों?
अपने ही हिस्से की रोटी खाना जायज नहीं है, क्यों?
मक्के की रोटी, सरसों का साग, वैसे तो बड़े चटकारे लेते हो
अब उन्हीं के खातिर ये सब करना ठीक नहीं है, क्यों?
नजरें मिलाकर जरा खुद से पूछो, क्यों? 


आपको बता दें कि सोनक्षी के अलावा मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इस बात का दावा किया है कि मोदी सरकार ने दिल्ली में इंटरनेट भी सुविधा बंद कर दी है। इसके अलावा मिया ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उबुजुर्ग महिलाओं की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लहराए जा रहे पोस्टर पर लिखा है कि ‘किसानों की हत्या करना बंद करो’।

सोशल मीडिया पर मिया का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। ऐसे में कई यूजर्स ने मिया के इस ट्वीट का मजाक भी बनाया। किसी एक यूजर ने लिखा कि इंटरनेट बंद होना दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि अब प्रदर्शनकारी मिया खलीफा के वीडियो कैसे देख पाएँगे? एक व्यक्ति ने संजय राउत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘अगला पेड ट्वीट शिवसेना से होगा’। 

Rihanna ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कंगना ने कहा- चुप रहो, हम तुम्हारी तरह बेवकूफ...

रिहाना ने किया सपोर्ट
सिर्फ मिया ही नहीं, अमेरिका की पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। रिहाना ने एक खबर शेयर की है जिसमें लिखा है कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा की कई जिलों में और दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसपर रिहाना ने लिखा कि 'हम इस विषय पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।' सोशल मीडिया पर रिहाना का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। सभी इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.