Tuesday, May 30, 2023
-->
supreme court grant anticipatory bail to raj kundra in ponography case

Shilpa Shetty के पति राज कुंद्रा सहित इन सभी को सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

  • Updated on 12/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने की खबर सामने आ रही है। अश्लील फिल्म बनाने के मामले में राज कुंद्रा के साथ, अभिनेत्री शर्लिन चौपड़ा और पूनम पांडे को भी सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने सभी आरोपियों से कहा है कि 'सभी आरोपियो को जांच में सहयोग करना चाहिए और जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल भी होना चाहिए'।

राज कुंद्रा के साथ अन्य आरोपियों को भी राहत
आपको बता दें कि इससे पहले फरवरी में शर्लिन को कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इस केस में शर्लिन के साथ एक्ट्रेस पूनम पांडे को भी आरोपी बनाया गया है। अब सभी आरोपियों को बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी को अग्रिम जमानत देते हुए जांच में सहयोग करने को कहा है।

 

अश्लील कंटेट किया शूट
पिछले महीने मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा सहित अन्य सभी आरोपियों पर 1000 पन्नों से अधिक पेजों की चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें उन पर एक होटल में अश्लील कंटेट शूट करने का आरोप लगाया गया है। शूट करने के बाद राज कुंद्रा ने इस कंटेट को कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम भी करवाया। आरोप है कि इससे पहले राज ने अभिनेत्री शर्लिन और पूनम पांडे के साथ एक फिल्म के लिए शूट भी किया था।

इस मामले में राज कुंद्रा के वकील का कहना है कि मुझे भी इस बारे में माडिया के जरिए ही पता चला है। उनका कहना कि आगे की सारी प्रक्रिया कोर्ट के हिसाब से पूरी की जाएगी।  कोर्ट में पेश होकर चार्जशीट की कॉपी लेंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इन सभी मामलों से मेरे क्लाइंट का कोई लेना देना नहीं है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.