Monday, May 29, 2023
-->
surya sharma role in karishma kapoor film brown sosnnt

'ब्राउन' में एक पुलिसवाले की भूमिका में नजर आएंगे सूर्या शर्मा

  • Updated on 6/6/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में नुसरत भरुचा और अनुद सिंह अपनी बहुत जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म 'जनहित में जारी' के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आए थे। नेहरू प्लेस के आईनॉक्स में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में पंजाबी सिंगर रफ्तार, फिल्म के प्रोड्यूसर विनोद भानूशाली , लेखक राज शांडालिया और डायरेक्टर जय बसंतू सिंह भी मौजूद थे।

फिल्म 'जनहित में जारी' एक युवती की कहानी है, जो एक योद्धा है और भारत के मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर में कंडोम बेचने का चुनौतीपूर्ण काम करती है। फिल्म सामाजिक वर्जनाओं के बीच उनके सामने आने वाली कठिनाइयों को सामने लाती है, जिसके जरिये यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि वह अपने परिवार और पूरे शहर के प्रतिरोध को कैसे संभालती है।
निदेशक जय ने सेक्स वर्कर्स के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के नए कानून के बारे में बताया, 'मुझे यकीन है कि देह—व्यापार को कानूनी घोषित करने का सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय देश के नागरिकों के लिए फायदेमंद है।'
 

comments

.
.
.
.
.