नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput case) में ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के अंधेरी इलाके में बने वॉटर स्टोर रिसोर्ट में जाकर जांच पड़ताल की और वहां से उन्हें कुछ अहम सुराग मिलें हैं। कहीं न कही NCB को लगता है कि सुशांत की मौत और ड्रग के बीच जरूर कोई कनेक्शन है।
दरअसल, सुशांत अपने यूरोप टूर को अधूरा छोड़कर इसी रिसोर्ट में आकर रुके थे। इससे उन लोगों की जानकारी मिली जो यहां आते जाते थे और कौन उन दिनों सुशांत से मिला। सूत्रों के अनुसार रिसोर्ट में एक फिल्म मेकर अक्सर सुशांत से मिलते थे। ऐसे में NCB जल्द फिल्म मेकर से पूछताछ करगी।
बता दें कि सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा था कि जब मैंने डॉक्टर गुप्ता को सुशांत की बॉडी की तस्वीरें दिखाई थीं, तो उन्होंने कहा था कि यह 200 फीसदी दम घोंटकर जान लेने का मामला है।
सुशांत केस में आया नया मोड़! करण जौहर के खिलाफ जारी हुआ नोटिस
विकास सिंह ने कहा ये विकास सिंह ने अपने आरोप पत्र में एम्स की फॉरेंसिक टीम पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि इस केस की जांच को सीबीआई की दूसरी फॉरेंसिक टीम को भेज देना चाहिए।आपको बता दें कि सीबीआई ने भी एम्स रिपोर्ट पर अपनी मुहर लगा दी है और उन्होंने भी ये मान लिया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या थी।
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही छोटे विराट-अनुष्का की यह मजेदार फोटो
वकील ने उठाई ये मांग आपको बता दें कि इससे पहले सुशांत के पिता केके सिंह के वकील, विकास सिंह ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्तिया देते हुए कहा था कि वो और एक्टर का परिवार इससे संतुष्ट नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सीबीआई प्रमुख से इस केस में नई फोरेंसिक टीम का गठन करने की मांग करेंगे।
दीपिका पादुकोण बनी भारत की सबसे भरोसेमंद महिला सेलिब्रिटी
ट्वीट कर विकास सिंह ने जाहिर की परेशानी विकास सिंह ने एक ट्वीट कर एम्स मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अपनी परेशानी जाहिर की थी। विकास सिंह ने लिखा है कि 'एम्स की रिपोर्ट से बहुत ज्यादा परेशान हूं। सीबीआई के डायरेक्टर से अनुरोध करूंगा कि वो एक नई फॉरेंसिक टीम बनाएं। बॉडी की गैरमौजूदगी में एम्स टीम कैसे कोई कॉनक्लूसिव रिपोर्ट दे सकती है, वो भी तब जब कूपर हॉस्पिटल द्वारा किया गए पोस्टमार्टम के इतनी खामियां निकलीं हैं, जिसमें मौत का समय भी नहीं बताया गया है।
14 जून को हुई सुशांत की मौत सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में अपने कमरे के एक पंखे से लटके पाए गए थे, वहीं उनकी मौत से एक हफ्ते पहले, 8 जून को दिशा सालियान की मौत मलाड की एक बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई थी। हालांकि इन दोनों की मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन इन दोनों ही केस में मर्डर की आशंका जताते हुए कई सवाल भी उठ रहे हैं।
सिक्किम के नाकुला में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प, 20 चीनी सैनिक...
अखिलेश यादव बोले, किसानों के साथ षड्यंत्र कर रही है भाजपा, आजादी खतरे...
दिल्ली: युसूफ सराय के एक अतिथि गृह में लगी भीषण आग, कोई घायल नहीं
Corona Vaccination: तेजी से आगे बढ़ रहा टीकाकरण अभियान, अब तक करीब 16...
शशि थरुर ने कांग्रेस को बताया मजबूत विपक्ष, बिशन सिंह बेदी ने कर...
तमिलनाडु: राहुल गांधी ने कहा- BJP- RSS फैला रहे नफरत, पिछले 6 साल में...
वरुण-नताशा की शादी पर Emotional दिखे करण जौहर, कहा- मेरा लड़का...
विवादित ढांचे पर जावड़ेकर के 'गलती को किया गया ठीक' बयान पर भड़के...
ट्रैक्टर परेड पर बोले राकेश टिकैत- हमारे पास होगा डंडा और झंडा, किसी...
RepublicDay: आज भी दिल को छू लेते हैं ये 10 देशभक्ति गाने