Sunday, Sep 24, 2023
-->
sushant drug case ncb raids sanam abigail home anjsnt

Drug Case: सनम-अबिगैल के घर NCB ने की छापेमारी, बरामद हुए ड्रग्स

  • Updated on 9/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत केस में ड्रग मामले में एनसीबी सुपर एक्टिव नजर आ रही है। एनसीबी ने अपनी टीम को कई हिस्सों में बांटते हुए लगातार छापे मारी कर रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#luckyme

जन॰ 10, 2019 को 6:33पूर्वाह्न PST बजे को Sanam Johar (@sanamjohar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आज एनसीबी की की एक टीम ने टीवी स्टार अबिगेल पांडे और डांसर सनम जौहर के घर पर छापेमारी की है।इस दौरान उनके घर से थोड़ी मात्रा में ही ड्रग्‍स बरामद हुए हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I’m out of captions #❤️

जून 20, 2020 को 8:30पूर्वाह्न PDT बजे को Sanam Johar (@sanamjohar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

आपको बता दें कि अबिगैल और सनम दोनों से आज एनसीबी गेस्‍टहाउस में पूछताछ कर रही है। रही है। इन दोनों का नाम ड्रग पेडलर अनुज केशवानी और राहिल ने लिया था।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.