Thursday, Jun 01, 2023
-->
sushant ex-girlfriend once again trolled on social media anjsnt

एक बार फिर ट्रोल हुईं अंकिता लोखंडे, यूजर्स ने कहा - शुक्र है असली रूप देखने के लिए सुशांत...

  • Updated on 11/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड के कई सितारे एक्टर के फैंस के निशाने पर आए हैं। उसमें एक नाम अंकिता लोखंडे(ankita lokhande)  का भी है। पिछले कुछ दिनों से अंकिता सुशांत के फैंस के निशाने पर बनी हुई हैं। हाल ही में अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कारण एक बार फिर से अंकिता यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।

यूजर्स ने कहा ये
एक यूजर ने अंकिता की वीडियो पर कमेंट करते हए लिखा आप सच में बहुत खुश हो ना दी? क्या सुशांत सर को कभी जस्टिस नहीं मिलेगा?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहन सुशांत के जाने के बाद कुछ ज्यादा ही खुश हो, राज़ क्या है? अब तो लगता है कि तुम भी उससे जलती थीं।'

Ankita Troll

सुशांत के फैंस ने कहा ये
एक और यूजर ने अंकिता के इस वीडियो पर कॉमेंट किया, 'ऐसा लगता है कि सुशांत की मौत के बाद तुम अचानक बहुत ही खुश हो गई हो। शुक्र है कि सुशांत सिंह राजपूत तुम्हारा असली रंग देखने के लिए इस दुनिया में नहीं है।

क्या पुलकित और कृति करने जा रहे हैं शादी? एक्ट्रेस ने किया यह बड़ा खुलासा

अंकिता लोखंडे ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
 वहीं कुछ दिन पहले सुशांत की मौत के करीब 4 महीने बाद अंकिता ने विक्की के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था जो खूब वायरल हुआ। अंकिता ने लिखा कि था कि 'तुम्हारे लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मुझे शब्द नहीं मिल रहे। जब भी हम एक साथ रहते हैं तो मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजा। एक दोस्त, एक सोलमेट और एक पार्टनर बनकर जो तुम मेरे साथ हो उसके लिए तुम्हारा धन्यवाद।इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि जब भी मुझे जरूरत होती उस वक्त मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद और सबसे बड़ा धन्यवाद कि तुमने मेरी स्थिति को समझा।

विक्की से मांगी माफी
इतना ही नहीं, अंकिता ने विक्की से माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा कि 'मुझे तुम माफ कर दो क्योंकि मेरी वजह से तुम्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। जो तुम बिल्कुल भी डिजर्व नहीं करते हो। हमारा ये बॉन्ड बहुत मजबूत और अमेजिंग है। लव यू।अंकिता लोखंडे की इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार अभी भी कमेंट कर रहे हैं। फैंस को उनकी ये पोस्ट काफी पसंद भी आ रही है।'

सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो देख यूजर पर भड़की अंकिता लोखंडे
दरअसल, ट्विटर पर किसी एक यूजर ने सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो शेयर किया था जहां सुशांत अर्थी में लेटे हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में सुशांत की बहन और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) समेत कई लोगों को टैग करते हुए यूजर ने लिखा कि 'मैं यह वीडियो शेयर नहीं करना चाहता था लेकिन अगर कभी भी बॉलीवुड फिल्मों को देखने का ख्याल भी मन में आए तो इस चेहरे को याद करना।'

लेकिन जब अंकिता ने सुशांत का यह वीडियो देखा तो वह बुरी तरह टूट गईं। उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'क्या हो गया है तुमको? ऐसे वीडियोज को शेयर करना बंद करो... हम सबके लिए ये देखना मुश्किल है। आपसे गुजारिश है कि इस तुरंत के तुरंत डिलीट करें। हम जानते है कि आप उनसे प्यार करते है, लेकिन सपोर्ट करने का ये कोई तरीका नहीं है। मैं हाथ जोड़कर आपसे कहती हूं कि इस वीडियो को डिलीट करो।'

comments

.
.
.
.
.