Wednesday, Mar 22, 2023
-->
sushant father lawyer vikas singh will demand new forensic team from cbi director aljwnt

सुशांत केस: AIIMS मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट से परेशान विकास सिंह, उठाएंगे ये कदम

  • Updated on 10/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में एम्स मेडिकल बोर्ड द्वारा सीबीआई को सौंपी गई रिपोर्ट ने एक्टर के परिवार के साथ-साथ उनके फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया है। एम्स मेडिकल बोर्ड ने सुशांत केस में मर्डर की थ्योरी को खारिज करते हुए सीबीआई को आत्महत्या के एंगल से जांच करने की सलाह दी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Perhaps, the difference between what is miserable, and that, which is spectacular, lies in the leap of faith... #selfmusing 💫

जुल॰ 27, 2019 को 9:36पूर्वाह्न PDT बजे को Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वकील ने उठाई ये मांग
इसी बीच, सुशांत के पिता केके सिंह के वकील, विकास सिंह ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्तिया देते हुए कहा है कि वो और एक्टर का परिवार इससे संतुष्ट नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सीबीआई प्रमुख से इस केस में नई फोरेंसिक टीम का गठन करने की मांग करेंगे। 

ट्वीट कर विकास सिंह ने जाहिर की परेशानी
विकास सिंह ने एक ट्वीट कर एम्स मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अपनी परेशानी जाहिर की है। विकास सिंह ने लिखा है कि 'एम्स की रिपोर्ट से बहुत ज्यादा परेशान हूं। सीबीआई के डायरेक्टर से अनुरोध करूंगा कि वो एक नई फॉरेंसिक टीम बनाएं। बॉडी की गैरमौजूदगी में एम्स टीम कैसे कोई कॉनक्लूसिव रिपोर्ट दे सकती है, वो भी तब जब कूपर हॉस्पिटल द्वारा किया गए पोस्टमार्टम के इतनी खामियां निकलीं हैं, जिसमें मौत का समय भी नहीं बताया गया है।

comments

.
.
.
.
.