Sunday, Dec 03, 2023
-->
sushant girlfriend rhea chakraborty spotted in bandra video viral

जेल से रिहा होने के बाद पहली बार दिखीं Rhea, सुशांत की मौत के बाद ले रहीं हैं नया घर

  • Updated on 1/4/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) केस में जेल जा चुकिं बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पिछले लंबे समय से गायब थीं। वहीं हाल ही में अभिनेत्री को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में रिया अकेली नहीं बल्कि अपने छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के नजर आईं। सुशांत की मौत के बाद यह पहली है जब रिया पब्लिक नजर आई हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जेल से रिहा होने के बाद पहली बार दिखीं Rhea, सुशांत की मौत के बाद ले रहीं हैं नया घर

जेल से रिहा होने के बाद पहली बार दिखीं Rhea
सोशल मीडिया (social media) पर इसका एक वीडियो भी सामने आया है जहां दोनों भाई-बहन कैमरा देख नजरे चुराते हुए नजर आएं। रिया ने एक गुलाबी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है। जिसमें 'लव इज पावर' लिखा था। इसके साथ उन्होंने काले रंग की पैंट पहनी थी। बता दें कि रिया बांद्रा में अपने नए घर की तलाश कर रही हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछली पुरानी बातों को भूलकर अब नए साल पर रिया नई शुरुआत करने की कोशिश कर रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

2021 में रिया चक्रवर्ती के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है कि कि रिया अगले साल बॉलीवुड में कमबैक करने वाली है। रिया को लेकर बात करते हुए सुशांत के दोस्त और डायरेक्टर रूमी जाफरी ने कहा कि रिया अगले साल की शुरुआत में ही वापिसी करने वाली हैं।रुमी ने आगे कहा कि ये साल उनके (रिया) के लिए ट्रॉमेटिक रहा। क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि जब एक मिडिल क्लास की लड़की जेल में जाती है तो उसपर और उसके परिवार पर क्या असर होता है। रुमी ने कहा मैं हाल ही में रिया से मिला लेकिन उनसे ज्यादा बात नहीं की वो जिस हालत से गुजरकर आई है उसपर आरोप नहीं लगा सकता है।

 Video: नए साल पर बॉलीवुड में वापसी करेंगी सुशांत की Ex- GirlFriend रिया चक्रवर्ती

जेल से बाहर आने के बाद सदमें में थीं रिया
अपने हालिया इंटरव्यू में रिया की मां संध्या ने बेटी को लेकर अपना दर्द बयां किया था। उन्हें इस बात की चिंता बेहद सता रही थी कि अब रिया इस झूठी बदनामी से कैसे बाहर निकल पाएगी। रिया की मां कहती हैं कि 'रिया पर क्या बीती है, वह इन सबसे कैसे बाहर निकल पाएगी... ये बेहद चिंता वाली बात है। लेकिन मेरी बेटी एक फाइटर है, वह मजबूत होगी। इन सबसे रिया को बाहर निकालने के लिए मुझे अब अपनी बेटी के लिए थेरपी करवानी होगी।' वहीं बता दें कि जब रिया जेल से बाहर निकली तो उन्हें रिसीव करने के लिए उनके दोस्त वहां मौजूद थें। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

शौविक की जमानत पर विशाल डडलानी को Tweet करना पड़ा भारी, सोना महापात्रा ने लगा दी Class 

सुशांत केस में NCB के हाथ लगा बड़ा सबूत! रिया चक्रवर्ती को फिर हो सकती है जेल 

रिया चक्रवर्ती के बाद आज कोर्ट से शोविक को भी मिली जमानत, Drug Case में हुई थी जेल 

सुशांत के फैंस ने बनाया ये रिकॉर्ड! 2020 में सबसे ज्यादा किए गए सर्च 

सुशांत केस: जमानत ना मिलने से परेशान हुए रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, उठाया ये बड़ा कदम!​​​​​​​ 

क्या सुशांत की बहनों ने ली अपने भाई की जान! जेल से निकल कर रिया ने किया दावा​​​​​​​ 

SSR Case: रिया चक्रवर्ती की बढ़ी मुश्किलें, भाई को नहीं मिली जमानत​​​​​​​ 

कानूनी पचड़े में फंस सकती हैं सुशांत की EX- Girlfriend! रिया चक्रवर्ती कर सकती हैं केस​​​​​​​ 

गहरे सदमे में हैं रिया, जेल से आई बेटी को Normal करने के लिए मां ने उठाया ये कदम​​​​​​​ 

जेल से घर वापस जाते ही रिया ने सबसे पहले घरवालों से कही ये बात, मां संध्या ने बताई पूरी कहानी​​​​​​​

comments

.
.
.
.
.