Monday, Sep 25, 2023
-->
sushant housemates drug chat group viral on social media anjsnt

Sushant case: ड्रग एंगल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सामने आई रिया चक्रवर्ती की ये Whatsapp Chat

  • Updated on 8/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं। इन खुलासों के बीच कुछ लोगों की चैट भी सामने आई है जिससे इंडस्ट्री में काफी बवाल मच गया है। वही हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (shweta singh kirti) ने कुछ चैट शेयर की जिसमें रिया और उनके भाई शोविक और   सिद्धार्थ पिठानी ड्रग्स को लेकर बात कर रहे हैं।

क्या है चैट में
श्वेता सिंह ने जो चैट शेयर की है रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक डूबी का ऑडर कर रहे हैं। बता दें कि डूबी गांजे को कहते है जो सिगरेट की तरह दिखती है।

सुशांत की बहन श्वेता ने पकड़ी रिया की ये बड़ी गलती, अब हो गया ये साबित....

30 जुलाई की है चैट
सुशांत की बहन ने जो चैट शेयर की है वो बीते साल 30 जुलाई है जिसमें रिया किसी को डूबी ऑर्डर करती नजर आ रही हैं।
रिया लिखा है, डूबी की जरूरत है। इस पर जवाब आता है, ला रहा हूं। इस पर आयुष का मेसेज है, रोल कर रहा हूं। इस बीच सिद्धार्थ पिठानी का कॉमेंट है, मिरांडा आ गया है।

दूसरे चैट में सिद्धार्थ पिठानी का मैसेज आता है कि क्या सुशांत को डूब मिल गई तो मोबाइल ऑनर कहता है कि यस आपको बता दें कि ये अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये किसके मोबाइल का चैट है।

रिया चक्रवर्ती का निकला आगरा से कनेक्शन, जानिए सालों पहले क्यों गई थीं वहां….

14 जून को मिला था सुशांत का शव
14 जून को मुंबई में स्थित सुशांत के ब्रांदा वाले अपार्टमेंट में उनका शव मिला था। इस केस में मुंबई पुलिस जांच कर रही थी लेकिन सुशांत के परिवार के पटना में एफआईआर कराने के बाद से बिहार पुलिस ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी। इसके बाद मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच तनातनी बढ़ने लगी जिसके बाद अब आखिरकार ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है। इसके साथ ही ईडी भी इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ी 5 बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.