Saturday, Mar 25, 2023
-->
sushant singh rajput last film dil bechara release details sosnnt

आज रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म DIL BECHARA, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

  • Updated on 7/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपनी प्यारी सी मुस्कान से सभी का दिल जीतने वाले बॉलीवुड का सितारा सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ। जी हां, इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म दिल बेचारा आज रिलीज होने वाली है। वहीं इस कोरोना काल में फिल्म को ओटिटि प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। तो चलिए हम आपको बता दें कि फिल्म को आप कब और कहां दे सकते हैं। 

आखिर क्या है संजना सांधी द्वारा सुशांत पर लगाए गए MeToo आरोपों का सच? देखें Exclusive Interview

जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
फिल्म दिल बेचारा को आज शाम 7.30 बजे Disney+ Hotstar रिलीज किया जा रहा है। बता दें कि यह फिल्म सभी के लिए फ्री है। जी हां, इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप हॉटस्टार का प्रीमियम मेंबर नहीं है, तो भी आप इस फिल्म देख सकते हैं। वहीं यह बात तो तय है कि जितना प्यार लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया है, उससे दोगुना प्यार वो इस मूवी से करेंगे।

वहीं यह पल सुशांत के फैंस और उनके फैमिली और उनके करीबियों के लिए बेहद इमोशनल होने वाला है, जब वह अपने चहेते सितारे को एक आखिरी बार एक्टिंग करते हुए देखेंगे। फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना संघी (sanjana sanghi) नजर आ रही हैं। वहीं मुकेश छाबरा ने इसे डायरेक्ट किया है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए मुकेश ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। 

इंतजार हुआ खत्म, सुशांत की आखिरी फिल्म Dil Bechara का ट्रेलर आउट

बता दें कि दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब (Youtube) पर ट्रेंड करने लगा। सुशांत के फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई ट्वीट करते हुए यही कह रहा था कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखकर सुशांत को खास ट्रिब्यूट दें।

वहीं फैंस ने इतना प्यार दिखाया कि देखते ही देखते फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया। जी हां, इससे पहले यूट्यूब पर एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) के पहले और दूसरे पार्ट के ट्रेलर को सबसे ज्यादा व्यूज मिले थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.