Wednesday, Sep 27, 2023
-->
sushant singh rajput lookalike sachin tiwari  into controversy anjsnt

विवादों में आए सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल सचिन तिवारी, मिला लीगल नोटिस

  • Updated on 8/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद चर्चा में आए टिकटॉक स्टार सचिन तिवारी (Sachin tiwari) अपनी पहली फिल्म 'सुसाइड या मर्डरः ए स्टार वॉज लोस्ट' के रिलीज से पहले ही विवादों में आ गए हैं।

सचिन को भेजा गया लीगल नोटिस
प्रड्यूसर मारुत सिंह और डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने कहा कि हमने अपनी फिल्म शशांक के लिए सचिन से बात की थी। जिसके बाद सचिन ने कहानी सुनने के बाद उन्होंने स्टोरी साइन कर दी। लेकिन अब वो हमे रिस्पोंस नहीं दे रहे हैं। इनता ही नहीं प्रड्यूसर मारुत सिंह और डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने भी ये आरोप लगाया है कि सचिन ने हमारी स्टोरी दूसरे प्रड्यूसर को सुना दी है। इसलिए हमने सचिन को लीगल नोटिस भेजा है।

सुशांत की मौत के 2 दिन बाद संदीप ने ambulance ड्राइवर को किया था कॉल

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Life is what happens when you're busy making other plans.

जुल॰ 18, 2020 को 11:31पूर्वाह्न PDT बजे को Sachin Tiwari (@officialtiwarisachin) द्वारा साझा की गई पोस्ट

1 महीने से नहीं दे रहे जवाब
प्रड्यूसर और डायरेक्टर का कहना है कि एक महीना हो गया है। सचिन तिवारी हमारे कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं। यहां तक कि हमने जब उन्हें लीगल नोटिस भेजा तो उन्होंने उसका भी कोई जवाब नहीं दिया।

SSR Death Case: संदीप सिंह को लेकर सीबीआई के पास बड़ा सबूत ! कूपर अस्पताल से CBI ने लिए कागजात

सचिन पर लगे धोखे का आरोप
मारुत और सनोज ने सचिन पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाते हुए  कहा कि सुशांत की मौत के बाद हमे बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर आइडिया आया था लेकिन कहानी सुनने के बाद अब वो दूसरे डॉयरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Justice for #SSR #CBI for SSR

अग॰ 16, 2020 को 9:42पूर्वाह्न PDT बजे को Sachin Tiwari (@officialtiwarisachin) द्वारा साझा की गई पोस्ट

नेपो किंग का पोस्टर हुआ आउट
आपको बता दें कि सुशांत की जिंदगी से प्रेरित फिल्म सुसाइड या मर्डर से एक और कैरेक्टर का पोस्टर आउट हो गया है।  फिल्म के प्रोड्यूसर विजय शेखर गुप्ता ने फिल्म से नेपो किंग का पोस्टर शेयर किया है। फिल्म में इस किरदार को मॉडल राणा निभा रहे हैं।दिल्ली के मॉडल राणा जिस नेपो किंग की भूमिका निभा रहे हैं वो सिर्फ स्टार किड्स को लॉन्च करते हैं। आपको बता दें कि राणा का लुक करण जौहर से काफी मिलता जुलता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.