Saturday, Apr 01, 2023
-->
Sushant Singh Rajput Mumbai flat finally finds new tenant after nearly 3 years

ढाई साल बाद Sushant के फ्लैट को मिला नया Tenant, ब्रोकर ने कहा- 'यहां आने से डरते थे लोग'

  • Updated on 1/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को ढाई साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। एक्टर ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसके बाद से उनका फ्लैट (Sushant Mumbai flat) पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है। सुशांत की सुसाइड (Sushant Singh Rajput suicide) की खबर के बाद कोई उस फ्लैट में जाना तक नहीं चाहता। इसी बीच अब खबर आ रही है कि इस फ्लैट को अब एक नया किराएदार मिल गया है। 

ढाई साल बाद Sushant के फ्लैट को मिला नया Tenant
इस बात की जानकारी मुंबई बेस्ड रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने दी है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक नया किराएदार मिल गया है, जो इस फ्लैट को खरीदने के लिए तैयार है। रफीक आगे कहते हैं कि, 'एक व्यक्ति इस फ्लैट के लिए महीने के 5 लाख रुपए देने को तैयार हो गया है। इसके अलावा उन्हें 6 महीने के लिए 30 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी भी जमा करनी पड़ेगी। उनके परिवार के साथ बातचीत चल रही है जो अब अंतिम फेज पर है।'

सुशांत की मौत से घबराए लोग, ढाई साल बाद भी क्यों खाली पड़ा है सुशांत सिंह  राजपूत का डुप्लेक्स फ्लैट? - Sushant Singh Rajput Mumbai Flat Where He Died  Didnt Get New

बता दें कि कुछ दिन पहले ब्रोकर ने फ्लैट का एक वीडियो शेयर किया था जो बिल्कुल खाली पड़ा हुआ था। इसे शेयर करने के साथ रफीक ने बताया ता कि 'सुशांत के निधन के बाद हर किराएदार इस फ्लैट को लेने से डरते हैं।' रफीक ने यह भी बताया कि इस फ्लैट का मालिक एनआरआई है और वह इस फ्लैट की कीमत कम नहीं करना चाहते। अगर ऐसा होता तो यह जल्दी बिक जाता। वहीं रफीक ने यह भी बताया कि 'ओनर अब यह फ्लैट किसी भी फिल्मस्टार को नहीं देना चाहता।' 

comments

.
.
.
.
.