Saturday, Jun 03, 2023
-->
sushant-singh-rajput-nude-scene-for-netflix-web-series-drive-jacqueline-fernandez

सुशांत सिंह राजपूत ने किया खुलासा, न्यूड सीन करते आएंगे नजर

  • Updated on 9/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डायरेक्टर करण जौहर (Karan johar) की फिल्म 'ड्राइव' (Drive) जून 2018 में रिलीज होनी थी लेकिन हो नहीं पाई थी। वहीं हाल ही में करण ने बताया था कि उनकी इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

jacquliene

बता दें इस वेब पर रिलीज होने की बस एक वजह है वो है सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) और जैकलीन जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) के न्यूड सीन। आपने वेब सीरीज में न्यूड सीन को लेकर सुशांत ने एक खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया है कि यह एक पूरा सीन नहीं है, ये पूरी करह से न्यूड नहीं है । ये एक तरह का थ्रम है। 

फिल्म नहीं बल्कि करण जौहर के इस प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे जैकलीन-सुशांत

इस वेब सीरीज की कहानी रेसिंग से जुड़ी हुई है। इसमें सुशांत और जैकलीन के अलावा बोमन ईरानी, पकंज त्रिपाठी, विभा छिबर और सपना पब्बी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। 

जैकलीन ने किए हैं ये सब काम
इसके अलावा जैकलीन रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 9' को भी जज किया था। फिल्मों के अलावा जैकलीन सोशल कामों में भा काफी आगे रहती हैं। 

फिल्मों के बाद अब यूट्यूब पर नजर आएंगी जैकलीन, अपलोड करेंगी ऐसे वीडियोज

जैकलीन की पहली फिल्म अमिताभ बच्चन और रितेश देशमुख के साथ थी भले ही ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर नही चली। इसके बाद जैकलीन ने 'मर्डर 2', 'हाउसफुल 2' 'किक' 'रेस 3' जैसी फिल्में की है।  

सुशांत सिंह राजपूत वर्कफ्रंट
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म 'छिछोरे' (chhichhore) रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की। 

comments

.
.
.
.
.