Friday, Sep 22, 2023
-->
sushant singh rajput sister statement to bihar police sosnnt

सुशांत की बहन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- घर का सामान लेकर फरार हो गई थी रिया

  • Updated on 7/30/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने जबसे रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज करवाया है, तभी से सुशांत के परिवारवाले रिया को लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे कर रहे हैं। वहीं बिहार पुलिस की टीम मुंबई पहुंचकर हर एंगल से इस केस की जांच पड़ताल कर रही है। इस सिलसिले में अब वह सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। 

वहीं अब उन्होंने सुशांत की बहन मीतू सिंह का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है जहां मीतू ने कई सारी बातों का खुलासा किया है। बता दें कि पटना पुलिस ने वर्सोवा के एक निजी आवास पर मीतू का बयान दर्ज किया है। मुंबई के क्राइम ऑफिस से मीतू के निकलने के बाद पटन पुलिस उनसे मिली और उनका बयान दर्ज किया। 

अंकिता लोखंडे ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा- सुशांत को प्रताड़ित करती थीं रिया

सुशांत की बहन ने किया बड़ा खुलासा
मीतू ने अपने बयान में कहा कि '8 जून की शाम रिया ने मुझे कॉल करके अपने और सुशांत के झगड़े के बारे में बताया। इसके बाद मैं सुशांत के पास गई तो उसने मुझे बताया कि रिया घर छोड़कर चली गई है। दोनों की लड़ाई हुई जिसके बाद रिया ने खुद के और उनके कुछ सामान के साथ घर छोड़कर चली गईं। इस घटना से सुशांत काफी परेशान था। मैंने उसे काफी समझाया और अपना खयाल रखने के लिए भी कहा। इसके बाद मैं 12 जून को घर वापस चली गई क्योंकि मैरे बच्चे अभी काफी छोटे हैं। फिर दो दिन बाद 14 जून की सुबह मुझे सिद्धार्थ पिठानी का फोन आया और उन्होंने बताया कि सुशांत अपने रूम का दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। मैं फौरन उसके घर गई, हमने एक चाबी वाले को बुलाया। जब दरवाजा खुला तो सुशांत सामने फांसी में लटका हुआ दिखा। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करूं। इसके बाद मुंबई पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच शुरू की।'

वहीं इसके अलावा बिहार पुलिस ने सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ की। इस दौरान अंकिता ने कई चौंका देने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन के दौरान सुशांत ने उन्हें विश करने के लिए मेसेज किया था जिसके बाद दोनों की लंबी बात हुई। इसी बीच सुशांत ने अंकिता से रिया के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे रिया उन्हें पर्शान कर रही है। सुशांत रिया के साथ रिलेशनशिप खत्म करना चाहते थे। 

सुशांत सिंह राजपूत के Suicide को सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया Murder, गिनाई ये 26 बड़ी वजहें...

रिया पहुंची सुप्रीम कोर्ट
वहीं बिहार पुलिस रिया की तलाश कर रही हैं। जब पटना पुलिस रिया के मुंबई स्थित फ्लैट पर पहुंची तो वह उन्हें वहां नहीं मिली। यहां तक कि रिया से फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया है। ऐसे में अब बिहार पुलिस रिया को नोटिस देने पर विचार कर रही है। बता दें कि सुशांत के पिता ने  रिया पर ने सुशांत को अपने प्यार में फंसाने और उसके बाद उससे पैसे निकलवाए और आत्महत्या के लिए भी उकासाने का आरोप लगाया है। वहीं रिया पर मुकदमा संख्या 241/20 लगा है। मंगलवार को पटना के राजीवनगर थाने में सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। 

इसके बाद खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई है।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.