Thursday, Sep 28, 2023
-->
sushant sister expects justice from cbi case will be filed under 302 soon anjsnt

सुशांत की बहन को CBI से इंसाफ की आशा, कहा- जल्द 302 के तहत दर्ज होगा केस

  • Updated on 10/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) केस में जैसे जैसे वक्त बढ़ता  जा रहा है वैसे वैसे फैंस और परिवार की भी बेचैंनी बढ़ रही है। इस केस में इंसाफ की गुहार लगा रहा सुशांत का परिवार अपने आपको लाचार महसूस कर रहा है क्योंकि उन्हें लगता है कि जांच अब गलत दिशा में जा रही है। ये बात उनके वकील विकास सिंह ने भी कही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Perhaps, the difference between what is miserable, and that, which is spectacular, lies in the leap of faith... #selfmusing 💫

जुल॰ 27, 2019 को 9:36पूर्वाह्न PDT बजे को Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सीबीआई ने उठाया ये कदम
इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने सीबीआई पर भरोसा जाहिर किया है।श्वेता ने लिखा कि सीबीआई जल्द ही सेक्शन 302 के तहत केस दर्ज करने वाली है। इसके लिए श्वेता ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है।

अब तक हो चुकी हैं इनकी गिरफ्तारी
सुशांत सिंह राजपूत मामले में एनसीबी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब तक इस केस में एनसीबी ने रिया समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से 6 पैडलरों की पहचान हो चुकी है। जिनके नाम करमजीत सिंह आनंद, ड्वैन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी के तौर पर हुई है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.