Wednesday, Sep 27, 2023
-->
sushant sister expressed happiness over getting permission for cbi probe anjsnt

CBI जांच की अनुमति मिलने पर सुशांत की बहन ने जाहिर की खुशी, कहा- Finally केस...

  • Updated on 8/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह डेथ केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर की मौत के 2 महीने बाद इस केस को सीबीआई को सौप दिया गया है। कोर्ट के इस फैसले पर सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने खुशी जाहिर की है।

सुप्रीमकोर्ट ने सुशांत मामले में बिहार में फाइल की गयी एफआईआर को सही बताया है। इतना ही सुप्रीमकोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच करने में सहयोग करने का आदेश दिया है।सुप्रीमकोर्ट के इस बड़े फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को एक तरह से बड़ा झटका लगा है। हो सकता है कि महाराष्ट्र सरकार इस फैसले को चुनौती भी दे। 

सुशांत के वकील क्या बोले
सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने कहा कि ये फैसला सुशांत के परिवार की बड़ी जीत है। कोर्ट ने ये भी माना है कि मुंबई पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की है। ये एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। सुशांत के वकील क्या बोले
सुप्रीमकोर्ट के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के वकील ने कहा कि ये फैसला सुशांत के परिवार की बड़ी जीत है।

CBI जांच की अनुमति मिलने पर सुशांत की बहन ने जाहिर की खुशी, कहा- Finally केस...

मिलेगा न्याय
कोर्ट ने ये भी माना है कि मुंबई पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की है। ये एक बड़ा ऐतिहासिक फैसला है। इतना ही नहीं, वकील ने ये भी कहा कि रिया ने कल सिंपेथी लेने के लिए अपना बयान जारी किया था। अब सीबीआई सच का पता लगाएगी और सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा। 

रिया ने सुशांत केस पर तोड़ी चुप्पी
 आपको बता दें कि इस मंगलवार को ही रिया चक्रवर्ती के वकील ने उनका बयान शेयर किया। उन्होंने कहा कि इस बयान में कहा गया है कि रिया को सीबीआई जांच से कोई परेशानी नहीं हैं, वो किसी भी एजेंसी से जांच के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही बयान में लिखा है कि रिया की चुप्पी को उनकी कमजोरी नहीं समझना चाहिए। सुशांत का परिवार शिक्षित है और उनके परिवार में एक आईपीएस ऑफिसर ओपी सिंह भी हैं, रिया पर ये आरोप पूरी तरह से मनगढ़ंत हैं और गलत उद्देश्यों से लगाए गए हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.