Tuesday, Jun 06, 2023
-->
sushant sister shweta will fulfill the unfulfilled dream announced on twitter anjsnt

सुशांत के जन्मदिन पर उनकी बहन ने किया ऐलान, भाई के अधूरे सपने को करेंगी पूरा

  • Updated on 1/21/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) का जन्मदिन है। उनके इस खास दिन पर उनके परिवार वाले और फैंस के आंखे नम हैं।सुशांत की मौत के बाद उनके जन्मदिन पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई सुशांत को याद करते हुए उनकी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा-लव यू भाई। तुम मेरे जीवन का एक हिस्सा हो और हमेशा रहोगे।

श्वेता ने शुरु की ये पहल
श्वेता ने सुशांत का सपना पूरा करने के लिए एक पहल शुरु की है। उन्होंने  बर्केली स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया में एक फंड की शुरुआत की है। इस फंड की मदद से जरूरतमंद स्टूडेंट्स  को पढ़ाया जाएगा।

उठाया ये कदम
इस फंड की घोषणा करते हुए  श्वेता ने लिखा किमुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भाई के 35वें जन्मदिन पर भाई के एक सपने को पूरा करने की दिशा में कदम उठाया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया (बर्केली) में 35000 डॉलर्स की राशि का सुशांत सिंह राजपूत मेमोरियल फंड शुरू किया गया है।

सुशांत के बर्थडे से एक दिन पहले फैंस ने किया यह काम
सकारत्मक सोच रखने वाले सुशांत कभी सुसाइड भी कर सकते हैं, इस बात पर यकीन कर पाना उनके चाहने वालों के लिए मुश्किल था। ऐसे में एक्टर के परिवार वालों के अलावा उनके फैंस ने भी उनके मौत पर अपनी आवाज बुलंद की और दावा किया कि सुशांत का मर्डर हुआ है। इस दौरान कंगना रनौत (kangana ranaut) सहित बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सुशांत का समर्थन करते हुए नजर आए।  सोशल मीडिया का सुशांत को इंसाफ दिलाने के नारे लगने भी शुरु हो गए जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी किया और सीबीआई, ईडी समेत कई एजेंसियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी। 

फूल खरीदते हुए दिखी रिया चक्रवर्ती
वहीं आपको बता दें कि सुशांत के जन्मदिन से पहले रिया चक्रवर्ती फूल खरीदते हुए नजर आई। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।  इस वायरल वीडियो में रिया ब्रांदा में किसी फूलवाले से फूलों का गुलदस्ता खरीदती हुई नजर आईं। वहीं जब रिया ने पैपराजी को देखा तो उन्होंने कहा कि 'यार फूल खरीदने आई हूं, प्लीज यहां से जाओ।' सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। बता दें कि सुशांत केस में जेल से बाहर निकलने के बाद यह दूसरी बार है जब रिया को मुंबई की सकड़ों पर स्पॉट किया गया है। इससे पहले उन्हें अपने छोटे भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) के साथ बांद्रा में देखा गया था।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.