नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को पांच महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इस केस में सीबीआई किसी भी निष्कर्ष तक नहीं पहुंची है। जहां एक तरफ सुशांत की मौत की गुत्थी के कई पहलू अभी तक अनसुलझे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब सुशांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
खबरों के मुताबिक सुशांत मुंबई में हुए आतंकी हमले पर बन रही फिल्म में काम करने वाले थे। इसके लिए सुशांत ने फिल्म के मेकर से अपनी मौत के एक दिन पहले यानी कि 13 जून को लंबी बातचीत भी की थी। इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट करने वाले थे जिसकी तैयारियां भी जोरों पर थीं। जानकारों की मानें तो इस फिल्म की कहानी को मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब के इर्द-गिर्द रखे जाने का प्लान बनाया गया था। लेकिन ये प्लान अधूरा ही रह गया और सुशांत अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह गए।
मालदीव के अंडरवॉटर विला में काजल का हनीमून, 1 रात का किराया जान हो जाएंगे हैरान
13 जून की रात को लेकर आईं थीं और भी खबरें इस फिल्म को लेकर हुई बातचीत के अलावा 13 जून और सुशांत से जुड़ी और भी खबरें सामने आती रहीं हैं। हाल ही में एक खबर आई थी कि सुशांत का घर छोड़ने के बाद उनकी गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) 13 जून को उनसे एक पार्टी में मिली थीं, जिसके बाद सुशांत ने उन्हें घर भी छोड़ा था। इस खबर को लेकर एक चश्मदीद भी सामने आया था जिसने ये दावा किया था कि उसने सुशांत और रिया को साथ में देखा था।
वहीं अब, सुशांत के दोस्त और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) ने इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। सिद्धार्थ ने एक मीडिया हाउस से हुई बातचीत में बताया है कि 13 जून को रिया और सुशांत की मुलाकात नहीं हुई थी।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह, सुशांत के फैंस ने लगाई Class
बीजेपी नेता ने कही थी ये बात बीजेपी नेता विवेकानंद गुप्ता ने रिया और सुशांत के मिलने की खबरों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें एक चश्मदीद गवाह ने बताया कि 13 जून को देर रात सुशांत रिया को छोड़ने उनके अपार्टमेंट में आए थे। इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस दवाब में काम कर रही है जिसके कारण दो-तीन दिन की जांच को 55 दिन खींच दिया गया। ये हत्या का मामला है जिसे बिना जांच के ही पुलिस ने आत्महत्या करार दिया था।
सोनू निगम ने कुछ मीडिया हाउस के नाम लेते हुए इस तरह सुनाई खरी- खोटी, देखें Video
CBI को देंगे सारी जानकारी विवेकानंद गुप्ता ने आगे कहा था कि वो सीबीआई के संपर्क में हैं वो आगे का सारा सच सीबीआई को ही बताएंगे। जिससे सुशांत केस में अपराधी को कड़ी सजा मिल सके। आपको बता दें कि रिया ने अपने दिए बयान में कहा है कि उनकी सुशांत से 8 जून को आखिरी बार बात हुई थी उसके बाद उनका सुशांत के साथ कोई संपर्क नहीं था लेकिन अब इस आईविटनेस के बाद रिया का झूठ सबके सामने आ गया है।
गोवा से पुर्तगाली शासन के निशान मिटाने की जरूरतः मुख्यमंत्री सावंत
RBI ने रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा, वृद्धि दर के अनुमान में भी...
रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार...
LG और AAP सरकार में IP यूनिवर्सिटी के पूर्वी कैंपस के उद्घाटन को लेकर...
मोदी सरकार के भरोसे पर मान गए पहलवान, 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित
RBI ने 8 और कंपनियों को विदेशी मुद्रा कारोबार की सतर्कता सूची में रखा
समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने वाले आदेश को CBI ने...
Meta ने भारत में शुरू की 699 रुपये प्रति महीने में वेरिफाइड अकाउंट...
ICICI बैंक के बोर्ड ने चंदा कोचर को अभियोजित करने की दी मंजूरी : CBI
विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे खरगे और राहुल, 'विभाजनकारी ताकतों' को...