Tuesday, Mar 21, 2023
-->
sushmita-sen-brother-rajeev-sen-got-offer-for-biggboss-14-sosonnt

सुष्मिता सेन के भाई राजीव को मिला बिग बॉस 14 का ऑफर, रखी यह बड़ी शर्त

  • Updated on 7/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुष्मिता सेन (sushmita sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen पिछले कुछ दिनों से अपनी शादीशुदा जिंदगी में चल रही खटपट को लेकर खुर्खियों में बने हुए हैं। जी हां, बीते कुछ दिनों से राजीव और उनकी पत्नी  टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा (charu asopa) के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। 

सुष्मिता सेन के भाई ने अपनी वाइफ पर लगाए ये गंभीर आरोप, चारू ने कहा- क्यों मुझे अकेला छोड़...

सुष्मिता सेन के भाई राजीव को मिला बिग बॉस 14 का ऑफर
इसी बीच अब राजीव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा है कि उन्हें बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है। लेकिन इस प्रपोजल को नकारते हुए राजीव ने कहा कि वे शो में अकेले जाना पसंद करेंगे। हालांकि अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

फिलहाल फीस को लेकर बातचीत चल रही है। वहीं खबरें तो ये भी आई थी कि राजीव और उनकी पत्नी चारू को पिछले सीजन के लिए भी ऑफर मिला था लेकिन किसी कारण बात नहीं बन पाई। वहीं जब इस बारें में राजीव से पूछा गया तो उन्होंने इसे अफवाह बताया। 

सुष्मिता की भाभी ने सावन में लगाई आग, वायरल हो रहा उनका यह एथनिक लुक

वहीं राजीव के वर्कफ्रंट की बात करें तो आपको बता दें कि राजीव एक मशहूर मॉडल हैं और वे बहुत जल्द अपनी आगमी फिल्म पाइपलाइन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वहीं राजीव इन दिनों अपनी जिदी जिंदगी को लेकर बेहद परेशान चल रहे हैं। जब इसके बारे में राजीव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'चारू एक सीधी-सादी लड़की हैं और उनका कोई ब्रेनवॉश कर रहा है।' वहीं राजीव के ब्रेनवॉश वाली बात को लेकर चारू भड़क उठी। चारू ने कहा कि 'मेरा कोई ब्रेनवॉश नहीं कर रहा है। मैं इतनी समझदार हूं कि अपने फैसले खुद ले सकती हूं और यही मैं हमेशा से करते आई हूं। मुझे लगता है कि उनका कोई ब्रेनवॉश कर रहा है तभी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हमारी सभी फोटो को डिलीट कर दिया।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.