Saturday, Mar 25, 2023
-->
sushmita sen sister in law charu sawan look went viral sosnnt

सुष्मिता की भाभी ने सावन में लगाई आग, वायरल हो रहा उनका यह एथनिक लुक

  • Updated on 7/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुष्मिता सेन (sushmita sen) की भाभी चारू असोपा इन दिनों अपने निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। जी हां, शादी के एक साल बाद सुष्मिता भाई राजीव सेन और चारू के रिश्ते में चल रही खटपट को लेकर खबरे आ रही हैं। वहीं पिछले दो महीनों से यह कपल अलग-अलग रह रहा है। 

शादी के एक साल बाद ही सुष्मिता सेन के भाई-भाभी के रिश्ते में दरार, इंस्टाग्राम से डिलीट की फोटोज

सुष्मिता की भाभी ने सावन में लगाया आग
इसी बीच अब चारू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जहां वह सावन के महीने में सजती-सवरती हुई नजर आ रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sawan ki puja... #omnamahshivaya🙏

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu) on Jul 13, 2020 at 5:28am PDT

जी हां, लाल कलर की साड़ी, न्यूड मेकअप, हाथों में मेहंदी लगाए चारु बिल्कुल नई नवेली दुल्हन दिख रही हैं। इसी के साथ चारू ने एक वीडिया भी शेयर किया है जहां वह अपने हाथों की मेहंदी फ्लॉन्ट कर रही हैं। बता दें कि चारू ने अपने पैरों में भी मेंहदी लगवाया है जिसका रंग काफी गहरा चढ़ा है। वहीं सोशल मीडिया पर चारू की यह तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।

सुष्मिता ने शेयर की अपने भाई की शादी की ये फनी Videos

चारू के साथ अपने रिशते को लेकर राजीव ने कही ये बात
राजीव सेन और चारू के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह पर ना ही एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर की और ना ही सुष्मिता ने इन्हें विश किया। इसके अलावा दोनों ने अपने-अपने अंस्टाग्राम अकाउंट से एक दूसरे के साथ की सारी फोटोज भी डीलीज कर दी है।

ऐसे में दोनों के सेपरेशन की खबर तेज हो गई हैं। वहीं जब इस बारे में राजीव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो फिलहाल हैप्पी जोन में हैं। हीं, जब यही सवाल चारू से किया गया तो उन्होंने कहा, "माफ कीजिए, मैं इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती।" बता दें कि चारू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जहां वो अपना दर्द बयां करते हुए नजर आ रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.