Sunday, Jun 04, 2023
-->
suspense over the death of singer kk sosnnt

Singer KK Passes Away: KK की मौत को लेकर बढ़ा सस्पेंस, सिर और होंठ पर चोट के निशान मिले

  • Updated on 6/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वे कहते हैं कि अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्दी बुला लेते हैं। ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (singer KK) के साथ हुआ। केके ना सिर्फ एक बेहतरीन गायक थे बल्कि एक लाजवाब इंसान भी थे। सिंगर के यूं अचानक जाने से उनके फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं। महज 48 की उम्र में उनका चले जाना सभी के लिए शॉकिंग है। 

KK की मौत को लेकर बढ़ा संस्पेंस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केके मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिए पहुंचें थे। कॉन्सर्ट के शुरुआत में तो वह फुल जोश में थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इंवेट खत्म होते ही वह गिर गए थे। फिर उन्हें फौरन अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

वहीं अब सिंगर की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है क्योंकि उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसे में केके की मौत के बात के कोलकता के न्यू मार्केट थाने में अप्राकतिक मौत का मामला दर्ज किया गया। आज उनके बॉडी का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मामले पर पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है। पुलिस इस बात की खोज कर रही है कि सिंगर की मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है या फिर इसके पीछ कोई और कारण है। बता दें कि पोस्टमार्टम के बाद केके की बॉडी उनके परिवार वालों को सौंप दी जाएगी।

comments

.
.
.
.
.