Wednesday, May 31, 2023
-->
sussanne khan is dating aly goni brother arslan goni sosnnt

Shocking: अली गोनी के भाई को डेट कर रही हैं Hrithik की एक्स वाइफ सुजैन

  • Updated on 3/13/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के स्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) का तलाक खूब चर्चा में रहा था। दोनों को अलग हुए 6 साल हो चुके हैं, बावजूद इसके वे आज भी एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। ऐसे में खबरें थी कि दोनों एक बार फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसे सुनकर लोगों को झटका लग सकता है। 

गिरफ्तारी की खबरों पर सुजैन खान ने दी सफाई, सोशल मीडिया पर समझाया पूरा मामला

अली गोनी के भाई को डेट कर रही हैं Hrithik की एक्स वाइफ सुजैन 
बताया जा रहा है कि इन दिनों सुजैन बिग बॉस फेम एली गोनी (aly goni) के भाई अर्सलान (arslan goni) को डेट कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों पिछले 6 महीने से रिलेशनशिप में हैं और दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि अभी तक दोनों ने इस बात का सार्वजनिक तौर पर एलान नहीं किया है। लेकिन खबरें हैं कि गोनों बहुत जल्द शादी कर सकते हैं। 

sussanne khan dating aly goni brother: is hrithik roshan ex wife sussanne  khan dating aly goni brother arslan goni- अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को  डेट कर रही हैं रितिक रोशन

वहीं बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन जारी होने के बाद सुजैन अपना घर छोड़ कर रितिक के घर शिफ्ट हो गई थीं। इंटरव्यू के दौरान सुजैन ने कई सारी बातों का खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि तलाक के बाद आखिर क्यों वो और रितिक एक साथ एक घर में रह रहे हैं। सुजैन ने कहा कि 'जब हमें लॉक डाउन के बारे में पता चला तो मैंने और रितिक ने यह फैसला किया कि जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता हम अपने बच्चों के लिए एक साथ एक घर में रहेंगे ताकि उन्हें किसी भी चीज की कमी ना महसूस हो।' 

लॉकडाउन में अपने एक्स हसबैंड रितिक के घर शिफ्ट हो गई सुजैन खान, कहा- वो दुनिया के सबसे बेस्ट..

इस वजह से लॉक डाउन में साथ हैं रितिक-सुजैन
सुजैन आगे बताती हैं कि 'लॉक डाउन के पहले दिन ही हमने कई तरह की एक्टिविटीज की एक पूरी लंबी लिस्ट तैयार कर ली थी, जैसे एक साथ किताब पढ़ना, म्यूजिक सुनना, किचन में काम करना इत्यादि। वहीं रितिक का आईडिया था कि सप्ताह में 5 दिन हम सब एक साथ बैठकर कम से कम 1 घंटे के लिए अपनी-अपनी पसंद की किताबें पढ़ें।' वहीं अपने एक्स हसबैंड की तारीफ करते हुए सुजैन ने कहा कि 'रितिक इस दुनिया के बेस्ट जिम ट्रेनर हैं। मैं रोजाना उनके साथ शाम में वर्कआउट करती हूं और इस दौरान वह मुझे कई सारे सिंपल स्टेप्स सिखाते हैं जिसे करने में बेहद आसानी होती है

सुजान का मानना है कि अपने दोनों बेटों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने रितिक के साथ रहने का फैसला लिया ताकि वे अपने बच्चों को एक अच्छा इंसान बना सके।इसके साथ ही वे अपने बच्चों को किसी भी चीज की कमी नहीं महसूस होने देना चाहते हैं, जिस वजह से उन्होंने यह निर्णय लिया। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

कोरोना काल में रितिक ने अपनी Ex Wife के साथ इस अनोखे तरीके से किया गणपति विसर्जन 

ऋतिक ने पूर्व पत्नी सुजेन को दिया धन्यवाद; कहा 'हमारे बच्चे वह कहानी बताएंगे जो हम उनके लिए बनाएंगे' 

जब फैन ने पूछा क्या आप बच्चों के साथ सिगरेट पीते हो? रितिक रोशन का पारा हुआ गरम, कहा ये.. 

जन्मदिन पर रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने इस खास अंदाज में किया Birthday Wish 

एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं रितिक रोशन, लड़की का नाम सुन हो जाएंगे हैरान 

रितिक की बहन के सपोर्ट में उतरी एक्स वाइफ सुजैन, कंगना की बहन को दिया मुंहतोड़ जवाब 

बच्चों के लिए आज भी एक हैं रितिक और सुजैन, जानें और भी खास बातें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.