Thursday, Mar 23, 2023
-->
swara bhaskar shared a funny picture gave this challenge to fans anjsnt

स्वरा भास्कर ने शेयर की फनी तस्वीर! फैंस को दिया ये चैलेंज

  • Updated on 1/26/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं। हाल ही में स्वरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की काफी तेजी से वायरल हो रही है।  

ऐसा क्या है इस तस्वीर में 
सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही तस्वीर काफी अलग है क्योंकि इस तस्वीर में स्वरा भास्कर फनी फेस बनाती हुई दिख रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए फैंस को चुनौती दी कि इन चारों फोटोज की फनी कैप्शन दे। जिसका कैप्शन सबसे मजेदार होगा उसे वो रिट्वीट करेंगी।

विपुल शाह ने अपने डिजिटल डेब्यू 'ह्यूमन' पर कहा, 'यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है।'

स्वरा ने ऐसा क्यो किया
स्वरा के इस चैलेंज के पीछे की वजह ये है कि उनकी एक सीरीज  'आपके कमरे में कोई रहता है' रिलीज हुई है। स्वरा के फैंस उनकी इस पोस्ट पर जी भरके कमेंट कर रहे हैं।  इस सीरीज में उनके साथ सुमीत व्यास, नवीन कस्तूरिया, अमोल पाराशर, आशीष वर्मा जैसे दिग्गज कलाकार हैं।

जी5 की मिस्टर फैसू और रूही सिंह अभिनीत युवा एक्शन थ्रिलर इसके बैंग के साथ हुई रिलीज

आपको बता दें कि हाल ही में स्वरा और कंगना में तीखा नोकझोक देखने को मिली। कंगना ने  स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का मजाक उड़ाते हुए उन्हें निशाने पर लिया था। जिसके बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी कंगना रनौत को मुंहतोड़ जवाब दिया है।आपको बता दें कि कंगना ने रविवार को स्वरा भास्कर की एक तस्वीर को रिट्वीट किया जिसमें कंगना को क्लास और स्वरा भास्कर को क्रैस बताया जा रहा है।

कंगना ने लिखा ये
इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा- ये सब क्या हो रहा है? ऐसा है क्या? इसके साथ ही उन्होंने स्वरा को टैग भी किया है।अपनी इस तस्वीर को देखकर स्वरा ने कंगना को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जब भी लगा कि कंगना की ओर से संवाद का स्तर और नहीं गिर सकता वो खुद को गलत साबित कर देती हैं। इनके लिए क्लास और क्रैस का मतलब ये है। क्रैस लुक का तो इलाज है क्रैस विचारों का नहीं'।

स्वरा ने दिया मुंहतोड़ जवाब
 स्वरा के इस ट्वीट को देखते हुए कंगना ने लिखा कि एक दिन उबाऊ था तो सोचा स्वरा को थोड़ा चिढ़ाऊं'। उसके बाद खुद स्वरा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा-हमेशा बोरियत कम करने में मदद करके खुशी होती है...आप जानती हैं मैं आपसे प्यार करती हूं।'

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.