Friday, Sep 29, 2023
-->
swara bhasker pregnant

Swara bhasker Pregnant: मां बनेने वाली हैं स्वरा भास्कर, पति संग शेयर की ये खूबसूरत फोटो

  • Updated on 6/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वार भास्कर (swara bhasker) के घर बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली है। स्वार भास्कर मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस ने थोड़े देर पहले अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक प्यारा से पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस (Swara Bhasker pregnant) की है।

मां बनने वाली हैं स्वरा भास्कर, शेयर किया यह खूबसूरत फोटो
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की है जिसमें स्वरा अपने पति फहद के साथ नजर आ रही हैं। वहीं इस तस्वीर में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। वहीं तस्वीर साझा करते हुए तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "कभी-कभी आपकी सभी प्रेयर्स का आंसर एक साथ मिलता है! जैसे ही हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं, ब्लेस, ग्रेटिट्यूड, एक्साइटेड (और क्लूलेस!)!"

स्वरा के इस फोटो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हर कोई कपल को ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। सेलेब्स सहित फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। बता दें इसी साल फरवरी में स्वरा ने फहद संग शादी रचाई थी।

comments

.
.
.
.
.