Sunday, Oct 01, 2023
-->
symptoms before heart attack

सिंगर केके की हुई थी हार्ट अटैक से मौत, दिल का दौड़ा पड़ने के ये हैं Symptoms

  • Updated on 5/31/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की आज पहली डेथ एनिवर्सरी है। हार्ट अटैक की वजह से आज ही के दिन उनका निधन हुआ था। कोलकाता के में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान वह अचानक गिर गएं और उनकी मौत हो गई। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि सिंगर की मौत मायोकार्डियल इंफार्क्शन यानी दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी।

वहीं बात सेलेब्स की हो या आम लोगों की, हार्ट अटैक से लेकर स तक में यह देखने में आ रहा है कि हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इन सभी का कारण आजकल की खराब लाइफस्टाइल है। आज के युवाओं का खराब खानपान, धूम्रपान और शराब जैसी बुरी आदतों की वजह से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। वहीं दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है जिसे भूवकर भी अनदेखा ना करें। तो आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में....

हार्ट अटैक के कारण
WHO के रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में हर साल 1.79 करोड़ लोगों की मौोत हार्ट अटैक की वजह से होती है।अनहेल्दी खाना, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारियों से पीड़ित लोगों को हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा है। इसके अलावा जो लोग कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं या शराब का अत्यधिक सेवन करते हैं, उन्हें भी खतरा है। 

लक्षण
सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, सीने में जलन, सिर घूमना, पसीना आना, थकान, हाथ या कंधे में दर्द, पीठ या गर्जन में दर्द जैसे लक्षण दिल का दौड़ा पड़ने के होते हैं। वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि इस हार्ट अटैक से बचने के लिए 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.