वर्सटाइल सिंगर ज़हरा एस. खान एक बार फिर एक दमदार गाने 'फकीरन' के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस गाने में अभिनेत्री मौनी रॉय नज़र आ रही हैं। भूषण कुमार द्वारा निर्मित, ज़हरा एस खान द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गाने को तनिष्क बागची ने लिखा और कंपोज़ किया है।
ज़हरा एस खान की एक्सेप्शनल आवाज और मौनी रॉय की दमदार एक्टिंग इस गाने को निश्चितरूप से हिट बनाती है। मौनी जैसे ही अपने कैरेक्टर में आती हैं वैसे ही इस गाने में चार चाँद लगा देती हैं। मौनी की अदाएं कमाल की है, जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं।
गाने के बारे में बात करते हुए सिंगर ज़हरा एस. खान कहती हैं, "यह गाना जिस तरह से निखर कर बाहर आया है उससे मैं बेहद खुश हूं। इस गाने पर तनिष्क बागची के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही मजेदार और रचनात्मक था। मौनी ने भी इस गाने के साथ पूरा न्याय किया है।"
वहीं मौनी रॉय कहती हैं, "गाने की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया। ज़हरा की आवाज में जो इमोशन हैं मैं जब भी सुनती हूँ मुझे अच्छा लगता है। उनकी ब्यूटीफुल आवाज ने इस गाने को बहुत शानदार बना दिया है।"
लेखक और कंपोजर तनिष्क बागची का कहना है कि "फकीरन एक ऐसा गाना है जो किसी भी पार्टी में जान डाल देगा और आपके मूड को खुश कर देगा! यह हर पार्टी, क्लब या किसी भी सेलिब्रेशन में बजाया जा सकता है। यह एक जोशीला गाना है और ज़हरा ने गाने पर बेहतरीन काम किया है। मुझे यकीन है कि दर्शक गाने के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो को भी पसंद करेंगे।"
साथ ही अरविंद खैरा ने भी गाने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा- "गाना अपने आप में इतना अद्भुत था कि मुझे म्यूजिक वीडियो बनाने में बहुत मजा आया। टीम ने गाने के साथ बहुत अच्छा काम किया है और यह निश्चित रूप से एक सुपरहिट गाना होने वाला है।"
बता दें कि अरविंद खैरा ने इस म्यूजिक वीडियो को निर्देशित किया है। इस गाने के गीत और संगीत तनिष्क बागची ने दिए हैं। वही जहरा एस खान ने गाने को अपनी आवाज दी है। मौनी रॉय अभिनीत यह गाना टी-सीरीज़ के YouTube चैनल पर उपलब्ध है।
अडानी मामले पर संसद में हंगामा, विपक्ष की मांग- SC की निगरानी में हो...
FPO वापस लेने के बाद अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटा
पूर्ण अभिदान मिलने के बावजूद अडानी ने FPO वापस लिया, कही ये बात
Bday Spl: इस शख्स के कहने पर Shamita ने रखा था बॉलीवुड में कदम, इस...
पति से घर से नकदी व जुलरी चुरा प्रेमी के साथ हुई फरार, FIR दर्ज
गुरुग्राम के होटल में किशोरी से ‘इंस्टाग्राम मित्र' ने दुष्कर्म किया
RSS न दक्षिणपंथी है और न ही वामपंथी, वह राष्ट्रवादी है: होसबोले
आम चुनाव से पहले बजट 2023 में आयकर मोर्चे पर राहत; बुजुर्गों, महिलाओं...
अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा...
बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे...