Saturday, Jun 10, 2023
-->
taapsee pannu announces her production house sosnnt

अब तापसी पन्नू बॉलीवुड में ‘आउटसाइडर्स’ को देंगी काम, पढ़ें पूरी खबर

  • Updated on 7/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'पिंक', 'थप्पड़' जैसी कई हिट फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं बॉलीवुड की तापसी पन्नू (taapsee pannu) ने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है। वहीं अभिनय में लोहा मनवा चुंकि तापसी पन्नू अब प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रही हैं।

जी हां, हाल ही में खबर आई है कि तापसी पन्नू ने अब अपना प्रोडक्शन हाउस 'आउटसाइडर्स फिल्म्स' (Outsiders Films) लॉन्च किया है। इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए तापसी बॉलीवुड में नए टैलेंट को मौका देंगी। बता दें कि तापसी खुद भी एक आउटसाइडर हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

ये भी जानकारी दे दें कि प्रोडक्शन हाउस को खोलने के लिए तापसी प्रांजल खंढडिया के साथ पार्टनरशिप किया है। इस बारे में बात करते हुए कापसी ने कहा कि 'जब प्रांजल ने मुझसे उनके साथ पार्टनरशिप के लिए कहा तो मैंने दो फौरन हामी भर दी। उसके बाद से मुझे बिल्कुल भी स्ट्रेस नहीं हुआ और खुशी खुशी प्रोड्यूसर के टैग को थाम लिया।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.