Sunday, Sep 24, 2023
-->
taapsee pannu plays with buffalo on set of saand ki aankh

फिल्म में काम करते-करते सांड बनें तापसी के दोस्त, शेयर की यें मजेदार तस्वीरें

  • Updated on 9/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ ही समय में अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित कर चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee pannu) इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'सांड की आंख' (saand ki aankh) की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं फिल्म के सेट से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो सेट पर ही अपने एक साथी से बचकर भागती नजर आ रही हैं। 

इस एथनिक ड्रेस में तापसी ने की रैंप वॉक, तस्वीर देख लोगों ने कहा- Decent

सेट पर सांड से बचकर भागती दिखीं तापसी
तापसी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं की तापसी एक सांड के साथ सेट पर खेल रही हैं। वहीं सांड के खड़े होते ही वो वहां से डर कर भाग जाती हैं। तापसी सेट पर सांड के साथ कुछ समय खेलना चाहती थीं। लेकिन दुर्भाग्यवश वो सांड शायद तापसी के साथ खेलने के मूड में नहीं था।

ट्रोलर ने तापसी को कहा 'सस्ती एक्ट्रेस' तो मिला ये मुंहतोड़ जवाब

तस्वीर शेयर कर बताया किस्सा
इस तस्वीर को शेयर कर तापसी ने लिखा, "जब आप सेट पर खेलने के मूड में हो लेकिन जिसके साथ खेलना चाहते हो वो उस मूड में है ही नहीं। तो जान बचा कर भागना पड़ता है"। इन तस्वीरों में तापसी फिल्म के अपने किरदार में नजर आ रही हैं और साथ ही काफी क्यूट भी लग रही हैं।

फिल्म 'सांड की आंख' का टीजर देख बिग बी ने तापसी की एक्टिंग पर कही ये बात

फिल्म में  शूटर दादी बनी नजर आएंगी
बता दें की फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी और भूमि पेडनेकर साथ नजर आने वाले हैं। वहीं कुछ दिन पहले वैलेंटाइन डे पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था जिसे लेकर खूब चर्चाएं हो रही थीं। पोस्टर को तापसी पन्नू ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा था कि ‘गन और घाघरा, हैप्पी वैलेंटाइन डे'। वहीं पोस्टर में तापसी और भूमि दोनों खेत के बीच में घाघरा पहने और हाथ में बंदूक लिए नजर आ रही हैं। फैंस को इनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है। 

तापसी ने वरुण के मजे लेते हुए रंगोली चंदेल पर मारा तंज, पढ़ें ये मजेदार ट्वीट

बता दें कि ये फिल्म उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली दो महिलोओं पर आधारित है जिनका नाम चंद्रो और प्राक्षी है।इन दोनों महिलाओं ने 50 की उम्र में शार्पशूटिंग शुरू की थी और अब उनकी उम्र 87 के आसपास है। कुछ दिन पहले ही तापसी ने चंद्रो और प्राक्षी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी। जिसमें फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.