Tuesday, Oct 03, 2023
-->
taapsee pannu reacts on rangoli statement sasti copy

'सस्ती कॉपी' कहने पर तापसी ने रंगोली और कंगना रनौत को दिया मुंह तोड़ जवाब

  • Updated on 8/8/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। कंगना रनौत (Kangana ranaut) अक्सर अपने बिंदास अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं उनकी बहन रंगोली (Rangoli) भी उनसे पीछे नहीं हैं। कंगना के हर बयान और कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनकी बहन रंगोली की प्रतिक्रिया जरूर आती है। रंगोली अक्सर अपने कढ़वे बयानों के चलते सबकी अटेंशन खीचं लेती हैं। हाल ही में रंगोली ने तापसी पन्नू (Taapsee pannu) को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था। जिसे लेकर अनुराग कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी लेकिन तापसी का इस पर कोई बयान नहीं आया था। अब तापसी (taapsee pannu) ने रंगोली की इस बात का मूह तोड़ जवाब दिया है।

हिना खान और विकास गुप्ता की जंग में फैन भी हुए शामिल, अनफॉलो करने पर बोल रहे थैंक्यू

रंगोली ने तापसी को कहा था सस्ती कॉपी 
दरअसल, कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या के ट्रेलर को देख तापसी ने ट्वीट करके ट्रेलर की तारीफ की थी लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने कंगना का नाम या उनकी एक्टिंग का कहीं चर्चा नहीं किया। जिसपर कंगना की बहन रंगोली भड़क उठी। रंगोली ने तापसी को जवाब देते हुए उन्हें कंगना की सस्ती कॉपी बता दिया। जिसपर अनुराग कश्यप ने तापसी की साइड लेते हुए कहा कि, "फिल्म के ट्रेलर और फिल्म की हर चीज के बारे में तारीफ करने का मतलब होता है फिल्म में शामिल हर एक तत्व का पसंद आना।"

Image result for taapsee pannu

'चंद्रयान 2' के लॉन्च पर बॉलीवुड सेलेब्स की छलकी खुशी, कहा- ये पूरे देश के लिए है गर्व की बात

तापसी ने रनौत बहनों को दिया मुहं तोड़ जवाब 
वहीं अब रंगोली के इस बयान पर तापसी ने जवाब दिया है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने इस बात का करारा जवाब देते हुए कहा की, "अनुराग के अलावा मेरे बाकी दोस्त भी रंगोली के इस ट्वीट का जवाब देना चाहते थे लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। क्योंकी मैं नहीं चाहती उसको मेरी वजह से कोई भी लाभ हो। कंगना और रंगोली मेरे साथ नेपोटिस्म का गेम नहीं खेल पा रही हैं क्योंकी मैं आज जा भी हूं अपनी लगन और मेहनत से हूं। इसलिए वो मुझे इस तरह टारगेट कर रही हैं"।

Image result for taapsee pannu kangana ranaut rangoli

तापसी ने कहा मेरे बाल हैं कुदरत की देन 
आगे तापसी कहती हैं, "मैं उन दोनों से लड़ाई नहीं करना चाहती, क्योंकी में उनकी भाषा के स्तर को मैच नहीं कर सकती। मुझे नहीं पता था की घुंघराले बालों पर भी कॉपीराइट है। मेरे बाल प्रकृति की देन हैं और मुझे इसके लिए माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं। बात करें सस्ती कॉपी की तो अगर कंगना खुद को महंगी एक्ट्रेस मानती हैं तो ठीक है मैं सस्ती कॉपी ही सही"।

'जजमेंटल है क्या' का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, इस एक्टर संग डांस करती नजर आईं कंगना

वहीं इससे पहले भी वखरा स्वैग गाने के लॉन्च के बक्त कंगना ने तापसी को जवाब दिया था कि अगर वो दूसरों का मजाक बना सकती हैं तो खुद पर हो रहे मजाक को भी सहन करना सीख लें। आपको बता दें की कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है वहीं तापसी की फिल्म मिशन मंगल भी जल्द ही रिलीज को तैयार है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.