Wednesday, Dec 06, 2023
-->
taapsee pannu reacts on working with shah rukh khan sosnnt

शाहरुख के साथ फिल्म करने पर Taapsee ने दिया मजेदार जवाब, कहा- 'मैं छत पर चढ़कर...'

  • Updated on 7/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (taapsee pannu) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म में उनके अलावा हर्षवर्धन राणे (harshvardhan Rane) और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इसी बीच एक्ट्रेस ने खुद के बारे में चल रही एक अफवाह पर फैक्ट किया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि राज कुमार हिरानी की फिल्म में शाहरुख खान (shahrukh khan)  के अपोजिट तापसी पन्नू को कास्ट किया जा सकता है। वहीं अब इन अटकलों पर तापसी ने एक मजेदार जवाब दिया है।एक्ट्रेस ने कहा कि 'अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं ही खुद अपने छत पर चढ़के बोलूंगी। इसमें कोई शर्म वाली बात थोड़ी न है कि ‘हाय लोगों को नहीं पता चलना चाहिए। ये वैसी खबर नहीं है। इसलिए जब मामला साइन और सील हो जाएगा, तो मैं खुद चिल्ला-चिल्लाकर बताऊंगी। आप बॉम्बे में कहीं भी होंगे, आपको मेरी आवाज सुन जाएगी।' 

Haseen Dillruba: तापसी का खुलासा, कहा- 'इंटीमेट सीन से पहले विक्रांत और हर्षवर्धन ने...

बता दें कि हाल ही में 'हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर (Haseen Dillruba trailer) रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले हैं। ट्रेलर में एक्ट्रेस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है जहां उन्होंने कई सारे इंटीमेट सीन्स भी दिए हैं। वहीं अब इन सीन्स को लेकर तापसी ने एक चौंका देने वाला खुलासा भी किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बताया कि इंटीमेट सीन को करने से पहले विक्रांत और हर्षवर्धन बहुत सहमे हुए थे। वे दोनों मुझे देखकर ऐसे घबरा रहे थे जैसे पता नहीं मैं उनके साथ क्या ही कर दूंगी। 'पता नहीं दोनों के मन में मुझे लेकर किस तरह की इमेज बनी हुई है। मैंने डायरेक्टर से इनकी शिकायत भी की थी।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.